November 7, 2025

मदरहुड विश्वविद्यालय में प्रतिभावान सम्मान समारोह,15 स्कूलों के मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

(दिलशाद खान)(KNEWS18)

रुड़की स्थित मदरहुड विश्वविद्यालय में आज प्रतिभावान सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर एचआरडीए के वाइस चांसलर अंशुल सिंह बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। उनके साथ विश्वविद्यालय के निदेशक दीपक शर्मा भी मौजूद रहे। दोनों अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

समारोह में हरिद्वार जिले के लगभग 15 स्कूलों से आए मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इन विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की ओर से मेडल और प्रमाण पत्र देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई और उनकी मेहनत को सराहा गया।

मुख्य अतिथि अंशुल सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि “आज का छात्र ही कल का राष्ट्र निर्माता है। उन्हें लक्ष्य निर्धारित कर कठिन परिश्रम के साथ आगे बढ़ना चाहिए।” उन्होंने बच्चों को भविष्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. नरेंद्र शर्मा ने सभी छात्रों और उनके अभिभावकों को अच्छे अंकों के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि छात्रों की सफलता में उनके शिक्षकों और माता-पिता की अहम भूमिका होती है।

इस दौरान विश्वविद्यालय के निदेशक दीपक शर्मा ने शॉल ओढ़ाकर और बुके भेंट कर मुख्य अतिथि अंशुल सिंह का स्वागत किया। दीपक शर्मा ने बताया कि “मदरहुड विश्वविद्यालय भविष्य में भी ऐसे आयोजन नियमित रूप से करता रहेगा, जिससे छात्रों का मनोबल बढ़े और उन्हें प्रोत्साहन मिले।”

कार्यक्रम के अंत में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को दोहराया गया और छात्र-छात्राओं को लगातार सफलता की ओर अग्रसर रहने के लिए प्रेरित किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!