(न्यूज़) रेलवे स्टेशन पर स्थित अंडरपास में लगातार हो रहे जल भराव की समस्या को लेकर समाजसेवी एवं बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव एडवोकेट संदीप यादव तथा पनियाला चंदनपुर निवासी समाजसेवी अभिषेक भारतीय ने रेलवे बोर्ड सलाहकार समिति की सदस्य पूजा नंदा को एक ज्ञापन सौंपा।
*ज्ञापन में मांग:* ज्ञापन में छोटे वाहन पैदल लोगों के लिए बनाया गया छोटा अंडरपास में जल निकासी की समस्या का स्थायी समाधान कराने की मांग की गई। समाजसेवियों ने बताया कि यह अंडरपास रुड़की को आसपास के 18 से अधिक गांवों से जोड़ता है और जल भराव के कारण इन गांवों के हजारों निवासियों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
*समाधान का आश्वासन:* रेलवे बोर्ड सलाहकार समिति सदस्य पूजा नंदा ने आश्वासन दिया कि वह इस गंभीर समस्या को प्राथमिकता के आधार पर डीआरएम मुरादाबाद और आपदा प्रबंधन के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री विनय रोहिल्ला के समक्ष रख चुकी हैं और उन्होंने आवश्यक कार्यवाही का भरोसा भी दिया है। पूजा नंदा ने कहा कि आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए वह सदैव तत्पर हैं और अंडरपास के जल भराव की समस्या को लेकर रेलवे प्रशासन से लगातार संवाद में हैं।
समाजसेवियों और रेलवे बोर्ड सदस्य पूजा नंदा के बीच हुई इस बैठक से उम्मीद है कि जल्द ही अंडरपास की जल भराव समस्या का समाधान होगा और स्थानीय नागरिकों को राहत मिलेगी।