*रुड़की- देवेंद्र सिंह नेगी ने उप जिलाधिकारी रूड़की के रूप में कार्यभार ग्रहण किया*

(दिलशाद खान)(KNEWS18)
(न्यूज़ रूड़की) आज तहसील कार्यालय रूड़की में श्री देवेंद्र सिंह नेगी ने उपजिलाधिकारी के पद पर कार्यभार ग्रहण किया। उनके आगमन पर तहसील कार्यालय के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। तहसील कार्यालय में आयोजित एक संक्षिप्त स्वागत समारोह में अधीनस्थ अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर श्री नेगी का अभिनंदन किया। श्री नेगी ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया और टीम भावना के साथ कार्य करने का आह्वान किया।
*प्राथमिकताएं:* श्री नेगी ने कहा कि शासन की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन, नागरिकों को पारदर्शी एवं त्वरित सेवा प्रदान करना तथा क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकताएं रहेंगी।
*उपस्थिति:* इस अवसर पर नायब तहसीलदार, कानूनगो, लेखपाल एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।