तहसील दिवस में भगवानपुर एसडीएम प्रेमलाल ने सुनी जनता की समस्याएं,28 शिकायतों में से 7 का मौके पर किया निस्तारण

(दिलशाद खान) (KNEWS18)
(न्यूज़ भगवानपुर) भगवानपुर तहसील दिवस में आज 28 शिकायत पहुंची जिसमें से सात शिकायतों का एसडीएम प्रेमलाल ने तत्काल निस्तारण कर दिया। इस मौके पर सभी विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे।
एसडीएम प्रेमलाल ने कहा कि तहसील दिवस में गांव गांव से लोग अपनी-अपनी समस्याएं लेकर पहुंचते हैं जिनका निपटारा प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किया जाता है बाहर से आने वाले फरियादी निराश ना लौटे इसके लिए विशेष ध्यान रखा जाता है। आजके तहसील दिवस में चक रोड,जल भराव, भूमि की पैमाइश,भगवानपुर में अतिक्रमण के साथ साथ अवैध खनन जैसी बड़ी शिकायत आई थी जिन्हें तहसील दिवस में अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है हालांकि कुछ शिकायत ऐसी भी थी जिनका समाधान मौके पर ही पहुंच कर दिया गया फिलहाल जो भी शिकायत बची है उन्हें संबंधित विभागों के अधिकारियों को भेज दिया गया है। इस मौके पर नायब तहसीलदार अनिल गुप्ता समेत सभी विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे ।