September 13, 2025

चारधाम तीर्थयात्रियों को मिलेंगी बेहतर सुविधा रोटरी क्लब रूडकी ने 40 कुर्सियां और 6 डस्टबिन दिये निशुल्क

*(दिलशाद खान)(KNEWS18)*

 उत्तराखंड में चल रही चारधाम यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की सुविधा एवं स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण सामाजिक सेवा कार्य किया गया। क्लब ने यात्रा मार्ग पर तैनात प्रशासनिक कार्यालयों – एसपी देहात ऑफिस रुड़की एवं एआरटीओ कार्यालय को कुल 40 कुर्सियां एवं 6 डस्टबिन निशुल्क प्रदान किए।

इस अवसर पर रोटरी क्लब रुड़की की अध्यक्ष वंदना मोहन, सहायक पूर्व गवर्नर सुभाष सरीन तथा प्रोजेक्ट अध्यक्ष चेरब जैन ,,रो० अलका मित्तल ,रो०वीरेंद्र शर्मा, रो०वीरेंद्र जैन, रो०गगन सरीन ,रो० इनर व्हील पूर्व अध्यक्ष कामना सरीन,रो०संजीव सैनी, रोटरी आरसीसी अध्यक्ष पूजा नंदा, रोटेरियन दिलीप प्रधान, रो० प्रेम सरीन, रोटरेक्टर अश्मित सरीन , एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल, एआरटीओ एल्विन रॉक्सी, मंगलौर कोतवाल शांति कुमार पंकज नंदा, टोनी गंगा भक्त, सलमान फरीदी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब के प्रतिनिधियों ने रोटरी की वैश्विक कार्यशैली, सेवा मूल्यों और समाज के प्रति उत्तरदायित्व को लेकर विस्तृत जानकारी दी।

रोटरी अध्यक्ष वंदना मोहन ने बताया कि रोटरी क्लब हमेशा से मानवता की सेवा में अग्रणी रहा है और चारधाम यात्रा जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजनों में यात्रियों को सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए कुर्सियां और स्वच्छ वातावरण हेतु डस्टबिन उपलब्ध कराना इस दिशा में एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण प्रयास है।

रोटरी क्लब के सहायक पूर्व गवर्नर सुभाष सरीन ने कहा कि रोटरी सेवा का पर्याय है और हमारा उद्देश्य है कि जनहित में कार्य करते हुए समाज को बेहतर बनाया जाए। उन्होंने रोटरी की वैश्विक पहुंच और सेवा परियोजनाओं पर भी प्रकाश डाला।

प्रोजेक्ट अध्यक्ष चेरब जैन ने बताया कि चारधाम यात्रा में लाखों श्रद्धालु भाग लेते हैं और इस दौरान प्रशासन पर विशेष भार होता है। कुर्सियों एवं डस्टबिन की उपलब्धता से अधिकारियों एवं यात्रियों को सुविधा मिलेगी और साफ-सफाई बनाए रखने में मदद मिलेगी।

एसपी देहात शेखर चंद्रा सुयाल एवं एआरटीओ एल्विन रॉक्सी ने रोटरी क्लब रुड़की का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ऐसे सहयोगात्मक प्रयास समाज में सेवा की भावना को मजबूत करते हैं और प्रशासनिक व्यवस्था को भी सहारा देते हैं।
इस अवसर पर रोटेरियन दिलीप प्रधान द्वारा कोतवाली मंगलौर में जल्द वाटर कूलर एवं रोटेरियन डॉक्टर संजीव सैनी द्वारा और कुर्सियां उपलब्ध कराने के लिए बताया गया

रोटरी क्लब रुड़की की यह पहल न केवल तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु महत्वपूर्ण है, बल्कि यह अन्य संगठनों को भी समाज सेवा हेतु प्रेरित करती है। क्लब ने भविष्य में भी इसी प्रकार के जनकल्याणकारी कार्यों को जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!