September 13, 2025

रूडकी विधायक प्रदीप बत्रा के प्रयासों से जनता को मिली बड़ी सैगात,सड़को के निर्माण कार्यो का हुआ उद्धघाटन

(दिलशाद खान)

(न्यूज़ रूडकी) आज नगर विधायक प्रदीप बत्रा के द्वारा चंद्रपुरी रिक्शा स्टैंड से नेहरू स्टेडियम तक,गणेशपुर में सेक्टर रोड से गणपति विहार तक बी.एम.एस.डी.बी.सी द्वारा तारकोल सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया।आपको बता दें के ०एल०डी ०ए०वी० कॉलेज से मकतुलपुरी तक, रामनगर से अलाउदीन लोहार चौराहा तक, भागीरथी कुंज, गणपति विहार की आंतरिक, आजाद नगर से पनियाला रोड तक, काशीपुरी चौराहे से विश्वकर्मा चौराहे तक, विशाल मेगा मार्ट से पी०डब्लू०डी० होते हुए खंजरपुर तक एवं टैंक चौक से स्टेट बैंक रोड़ तक पहले ही बी०एम०एस०डी०बी०सी० द्वारा निर्माण कार्य कराया जा चुका है।इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने अधिकारियो को गुणवत्ता पूर्वक निर्माण कार्य एवं शीघ्र उक्त निर्माण कार्यो को सम्पन्न करने हेतु निर्देशित किया । इस मौके पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं जनता के द्वारा उपरोक्त कार्य के लिए धन्यवाद दिया, जिससे वहा निवासरत एवं आने जाने वाले व्यक्ति कों हो रही परेशानियों से निजात मिलेगी।

इस अवसर पर नगर  विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा की जनहित के कार्यों को प्राथमिकता पर रखा जाएगा और जनहित के कार्यों में लगातार तेज़ी लायी जाएगी।नगर विधायक बत्रा ने कहा की उन्होंने अधिकारियों के साथ निर्माण कार्य का निरीक्षण किया था।उन्होंने कार्य की गुणवत्ता को देखा तथा कहा कि संपूर्ण कार्य के दौरान गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें।

इस अवसर पर स्थानीय पार्षद धीरज पाल ,भाजपा मंडल अध्यक्ष अवनीश शर्मा,सुमित अग्रवाल,पार्षद संजीव तोमर,कुशाग्र गर्ग,हिमांशु चौधरी, एवं मौजूद लोगों ने रूडकी विधायक प्रदीप बत्रा का आभार व्यक्त किया

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!