*विधायक प्रदीप बत्रा रुड़की को मोडल सिटी बनाने के लिये कर रहे तेज़ी से कार्य सड़के बनने से जनता में खुशी*
(दिलशाद खान)(KNEWS18)
(न्यूज़ रुड़की) गंगनहर किनारे समेत शहर की कई सड़के चकाचक हो गई है लंबे समय से टूटी इन सड़कों को नगर विधायक प्रदीप बत्रा के प्रयासों से बनवाया गया है अन्य टूटी सड़कों को भी बनाने का कार्य जारी है ।
विधायक प्रदीप बत्रा ने कई सड़कों का शुभारंभ किया प्रदीप बत्रा ने कहा कि प्रगति पथ पर निरंतर रुड़की आगे बढ़ रहा है और रुड़की को मोडल सिटी बनाने के लिये लगातार कार्य हो रहे है। प्रदीप बत्रा द्वारा शहर में लगातार सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है जिसमे शहर की प्रमुख सड़के शामिल है । प्रदीप बत्रा शहर में विभिन्न स्थानों कॉलोनी में लगातार सड़कों का लोकार्पण कर रहे हैं। प्रदीप बत्रा ने कहा वर्षाकाल से पहले नगर निगम पूरी तरह से तैयार है और तैयारियों में जुट गया है। पूरे शहर में नाला गैंग द्वारा बड़े नालो की सफाई करायी जायेगी और नालो की मरम्मत का कार्य कराया जायेगा प्रदीप बत्रा ने कहा इसी माह से यह कार्य शुरू हो जायेगा सभी पार्षदों को 4 से पांच नाला गैंग के लोग दिये जायेंगे जिनसे वार्ड में नालो की सफाई करायी जायेगी। सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की दिशा में काम किया जा रहा है ।
अधिकांश जगह सड़कों का निर्माण किया जा चुका है कुछ सड़के रह गई है उनका निर्माण कार्य भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा। विधायक ने कहा कि निर्माण एजेंसी को सख्त दिशा निर्देश दिये गये है कि सड़कों के निर्माण में किसी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा । विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि जनहित के कार्यों को प्राथमिकता पर रखा जाएगा और जनहित के कार्यों में लगातार तेजी लाई जाएगी।