रुड़की के आदर्श नगर में महावीर जयंती पर हुआ भण्डारे का आयोजन,ए के जैन के परिवार ने नगरवासियों को महावीर जयंती की दी शुभकामनाएं

(दिलशाद खान) (Knews18)
(न्यूज़ रुड़की) रुड़की में महावीर जयंती का पावन पर्व बड़े ही हर्षो- उल्लास के साथ मनाया गया। भगवान महावीर की जयंती पर जगह जगह भंडारे के आयोजन के साथ जूलूस निकाले गये और धार्मिक गीत गाए गये। हर वर्ष की तरह इस बार भी आदर्श नगर में इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन अध्यक्ष ए के जैन के पूरे परिवार ने महावीर जयंती पर भण्डारे के आयोजन किया जो काफी देर तक चला उन्होंने कहा इस पर्व को जैन समुदाय के लोग बड़े ही धूम-धाम से मनाते हैं।ए के जैन ने बताया भगवान महावीर जैन धर्म के अंतिम आध्यात्मिक लीडर थे 30 वर्ष की आयु में उन्होंने सबकुछ छोड़कर आध्यात्मिक मार्ग अपना लिया। इस मौके पर जैन समाज के आरुष जैन ने कहा कि आज पूरे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में महावीर जयंती बड़ी धूमधाम के साथ मनायी जा रही है जिसे लेकर जैन समाज के साथ साथ अन्य समाज के लोगों में भी भारी उत्साह है। उन्होंने कहा कि भगवान महावीर ने हमेशा भाईचारे और प्यार मोहब्बत का पैगाम दिया।कृति जैन ने कहा भगवान महावीर ने हमेशा जीओ और जीने दो का संदेश दिया है भगवान महावीर ने हमेशा भाईचारे और समाज के उत्थान पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि जैन समाज का इस देश और प्रदेश के विकास में अहम योगदान है।
इस अवसर पर कुशागर जैन ने कहा रुड़की में महावीर जयंती का पावन पर्व बड़े ही हर्षो- उल्लास के साथ मनाया गया। भगवान महावीर की जयंती पर जूलूस निकाला गया और धार्मिक गीत गाए गये।उन्होंने कहा इस पर्व को जैन समुदाय के लोग बड़े ही धूम-धाम से मनाते हैं। इस अवसर पर ए के जैन,आरुष जैन,कुशागरा जैन,प्रांजल जैन,कृति जैन,गुंजन जैन,दिव्या जैन,कैरव जैन आदि मौजूद रहे ।सभी ने प्रदेश व नगरवासियों को महावीर जयंती पर शुभकामनाएं दी।