रुड़की में धूम धाम से मनाई गयी महावीर जयंती बैंड बाजों और ढोल नगाड़ों के साथ निकाली गयी भव्य शोभायात्रा

(दिलशाद खान)(KNEWS18)
(न्यूज़ रुड़की) रुड़की में महावीर जयंती का पावन पर्व बड़े ही हर्षो- उल्लास के साथ मनाया गया। भगवान महावीर की जयंती पर जूलूस निकाला गया और धार्मिक गीत गाए गये। इस पर्व को जैन समुदाय के लोग बड़े ही धूम-धाम से मनाते हैं।भगवान महावीर जैन धर्म के अंतिम आध्यात्मिक लीडर थे।30 वर्ष की आयु में उन्होंने सबकुछ छोड़कर आध्यात्मिक मार्ग अपना लिया।
रुड़की में महावीर जयंती के अवसर पर जैन समाज द्वारा बैंड बाजों और ढोल नगाड़ों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसका शहर के लोगों द्वारा फूलों से जगह जगह स्वागत किया गया। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रमुख समाजसेवी चेरब जैन ने कहा कि आज पूरे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में महावीर जयंती बड़ी धूमधाम के साथ निकाली जा रही है जिसे लेकर जैन समाज के साथ साथ अन्य उप समाज के लोगों में भी भारी उत्साह है। उन्होंने कहा कि भगवान महावीर ने हमेशा भाईचारे और प्यार मोहब्बत का पैगाम दिया।भगवान महावीर ने हमेशा जीओ और जीने दो का संदेश दिया है भगवान महावीर ने हमेशा भाईचारे और समाज के उत्थान पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि जैन समाज का इस देश और प्रदेश के विकास में अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि जैन समाज ने हमेशा आपसी सौहार्द का संदेश दिया है चेरब जैन जे कहा आज सभी धर्मों के लोग जैन समाज की शोभायात्रा में शामिल हो रहे हैं।