*रुड़की में आप पार्टी की मेयर प्रत्याशी सुमिता सिंह के चुनाव कार्यालय का प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर ने किया उद्धघाटन*

(दिलशाद खान) (KNEWS18)
(न्यूज़ रुड़की) रुड़की नगर निगम चुनाव में इस बार दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है एक तरफ जहां बीजेपी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी चुनावी मैदान में है तो वही आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने जोरदार एंट्री कर इस मुकाबले को और भी दिलचस्प बना दिया है।
आम आदमी पार्टी ने रुड़की से मेयर प्रत्याशी के लिए सुमिता सिंह पत्नी डॉ. चौधरी नरेंद्र सिंह को चुनाव मैदान में उतारकर एक मजबूत दाव खेला है। आज शाम दिल्ली रोड स्थित चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर बेहद खुश नजर आए। इस दौरान कलेर ने कहा कि रुड़की में आम आदमी पार्टी का मेयर बनने पर दिल्ली मॉडल की तर्ज पर रुड़की का विकास होगा।उन्होंने कहा कि आज तक भी रुड़की शहर को शिक्षा नगरी के नाम से जाना जाता हो लेकिन आज भी यह शहर बदहाल बना हुआ है शहर में जल भराव की सबसे बड़ी समस्या है वही स्वास्थ्य सेवाएं हो या शिक्षा दोनों पार्टियों ने किसी पर भी कोई ध्यान नहीं दिया जिसका खामियाजा शहर की जनता को भुगतना पड़ रहा है। अगर जनता ने आम आदमी पार्टी की सुमिता सिंह को मेयर बनाया तो दिल्ली मॉडल की तर्ज पर रुड़की में विकास किया जाएगा । इतना ही नही शिक्षा स्वास्थ्य को लेकर सबसे पहले कार्य होगा उन्होंने कहा कि दिल्ली हो या पंजाब आम आदमी पार्टी ने किस तरह से विकास कार्य किया है वैसे ही उत्तराखंड में भी विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। इस दौरान आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी सुमिता सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी आज के समय में सभी की पहली पसंद बन चुकी है महिलाओं का भी उन्हें भरपूर सहयोग मिल रहा है ।अगर रुड़की की जनता ने उन्हें मौका दिया तो यहां की जनता अपने आप में मेयर होगी । उन्होंने कहा कि वह शिक्षित महिला है और शहर की जनता का उन्हें भरपूर सहयोग मिल रहा है अगर उन्हें मौका मिला तो शहर में बड़े पैमाने पर विकास कार्य कराए जाएंगे जल भराव से निजात मिलेगी साफ-सफाई के विशेष इंतजाम होंगे ।इस दौरान सुमिता सिंह के पति डॉ नरेंद्र सिंह ने बड़ी में बेबाकी के साथ कहा कि रुड़की शहर को जो क्लीन सिटी ग्रीन सिटी और मॉडल सिटी के रूप में बनाया जाना था जो नहीं हुआ। जिसके लिए यहां के जनप्रतिनिधियों का सबसे बड़ा दुर्भाग्य रहा है उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि आम आदमी पार्टी पूरी मजबूती के साथ नगर निगम का चुनाव लड़ेगी और रुड़की शहर का विकास किया जाएगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे ।