चुनाव-रुड़की नगर निगम रुड़की के वार्ड 12 से पार्षद प्रत्याशी सचिन चौधरी को बड़े बुजुर्गों से लेकर सर्वसमाज का मिल रहा भरपूर समर्थन*

(दिलशाद खान)(KNEWS18)
(न्यूज़ रुड़की) रुड़की नगर निगम चुनाव में सभी प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार तेज़ कर दिया है वार्ड नं.12 मोहम्मदपुर शाकुम्भरी एनक्लेव और आसफ़नगर से पार्षद पद प्रत्याशी सचिन चौधरी डोर टू डोर विकास के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रहे है जिन्हें क्षेत्र की जनता व सर्वसमाज का भरपूर समर्थन मिल रहा है ।
एक जनसभा में पहुँचे सचिन चौधरी का क्षेत्र की जनता ने ज़ोरदार स्वागत किया। सचिन चौधरी को बड़े बुजुर्गों ने आशीर्वाद दिया इतना ही नही सचिन चौधरी बच्चों की भी पहली पसंद बने हुए है जिन्हें नन्ने मुन्ने बच्चों का भी प्यार मिल रहा है । सचिन चौधरी का कहना है अगर उन्हें जनता ने मौका दिया तो क्षेत्र का चहुमुखी विकास करायेंगे । सचिन चौधरी युवा चेहरा है जो एक कर्मठ और जुझारू प्रत्याशी है जिनके दिल मे क्षेत्र के विकास करने का जज़्बा है उन्होंने कहा वो अपने समाज और अपने लोगो के लिये कुछ करना चाहते है उन्होंने कहा अगर वह जीतते है तो यह जीत वार्डवासियों की जीत होगी और विकास को गति मिलेगी।सचिन चौधरी ने क्षेत्र की जनता से अपील की वायुयान के निशान पर मोहर लगाकर उन्हें भारी मतों से विजय बनाये ।