December 19, 2025

प्राचीन सिद्धेश्वर शिव मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा व विष्णु महायज्ञ का भव्य समापन, उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)

सिविल लाइन स्थित प्राचीन सिद्धेश्वर शिव मंदिर में चल रहे श्री विष्णु महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा का समापन विधिवत रूप से होमात्मक यज्ञ के साथ संपन्न हुआ। समापन के अवसर पर मंदिर प्रांगण में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और जय-जयकार से पूरा वातावरण धर्ममय हो गया।यज्ञ की पूर्णाहुति आचार्य आर्यदी द्वारा ग्यारह आचार्यों एवं वैदिक विद्वानों के सान्निध्य में संपन्न कराई गई। वहीं कथा वाचक आचार्य रजनीश जी महाराज ने सातवें दिवस की कथा में भागवत श्रवण की महिमा पर प्रकाश डालते हुए सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि भागवत कथा जीवन को सकारात्मक दिशा प्रदान करने का दिव्य साधन है।कार्यक्रम में पूर्व मेयर गौरव गोयल भी पहुंचे और आचार्य जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। आचार्य जी द्वारा उन्हें पटका भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व मेयर ने कहा कि सनातन धर्म में भागवत कथा का विशेष महत्व है और ऐसे आयोजन समाज में धार्मिक व सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूती प्रदान करते हैं।आयोजक अमित त्यागी, मानवी त्यागी व आदित्य त्यागी ने अपने हाथों से भक्तों को प्रसाद वितरित कर सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम में आचार्य वेद प्रकाश शुक्ला, आचार्य विकास भादुला, पंडित पवन वत्स, मुदित गर्ग, पीयूष कुच्छल, मुकेश अग्रवाल, अनिल माहेश्वरी सहित अनेक श्रद्धालु गण मौजूद रहे।समापन के साथ ही मंदिर परिसर में भक्ति और आध्यात्मिकता की ऊर्जा से परिपूर्ण वातावरण ने सभी भक्तों के मन को शांति व आनंद प्रदान किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!