ढंडेरा में कांग्रेस को बड़ा झटका, मुस्लिम समाज की अनदेखी का आरोप लगाकर राव नवबहार ने छोड़ी कांग्रेस
(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)
ढंडेरा क्षेत्र की राजनीति में सोमवार को बड़ा बदलाव देखने को मिला, जब पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राव नवबहार ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आज़ाद समाज पार्टी (ASP) का दामन थामने की घोषणा कर दी। राव नवबहार ने पुष्टि की कि वे मंगलवार को मुज़फ्फरनगर में होने वाली आज़ाद समाज पार्टी की विशाल रैली में औपचारिक रूप से पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे।अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए राव नवबहार ने कांग्रेस नेतृत्व पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने वर्षों से मुस्लिम समाज के वोट तो लिए, लेकिन उसके हितों के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। उनके अनुसार, “उत्तराखण्ड में कांग्रेस केवल दो सीटों पर ही मुस्लिम प्रत्याशियों को उतारती है, जबकि मुस्लिम समाज लगातार कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का समर्थन करता आया है।” राव नवबहार ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने मुस्लिम समाज को केवल वोट बैंक बनाकर रखा और कभी उनकी वास्तविक चिंताओं को प्राथमिकता नहीं दी।बसपा के साथ अपने अनुभव का जिक्र करते हुए राव नवबहार ने कहा कि उन्होंने बहुजन समाज पार्टी को मज़बूत करने में लंबे समय तक मेहनत की, लेकिन जब बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा के करीब जाने के संकेत दिए, तब उन्होंने बसपा को अलविदा कह दिया। हालांकि उन्होंने यह भी याद दिलाया कि वे बसपा के टिकट पर ही जिला पंचायत सदस्य चुने गए थे। राव नवबहार के अनुसार, “बसपा और कांग्रेस दोनों अब भाजपा की राह पर चलने लगी हैं, जबकि आज़ाद समाज पार्टी अकेली ऐसी राजनीतिक शक्ति है जो वंचितों, दलितों और अल्पसंख्यकों की आवाज़ मजबूती से उठा रही है।”उन्होंने कहा कि आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ‘रावण’ संसद में भी मुस्लिम समाज सहित सभी वंचित वर्गों के मुद्दों को प्रमुखता से उठा रहे हैं। राव नवबहार ने बताया कि उनका लक्ष्य खानपुर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी संगठन को मज़बूत करना होगा और यदि पार्टी हाईकमान ने अवसर दिया तो वे आगामी विधानसभा चुनाव में मजबूती से दावेदारी प्रस्तुत करेंगे।आजाद समाज पार्टी के युवा प्रकोष्ठ से जुड़े साहुल ख़ान ने भी इस अवसर पर कहा कि चंद्रशेखर रावण एक नेता नहीं बल्कि एक आम इंसान हैं, जो समाज के दुख-दर्द को समझते हैं। उन्होंने दावा किया कि मुस्लिम समाज जल्द ही उनका भव्य स्वागत करेगा और आज़ाद समाज पार्टी को मजबूती प्रदान करेगा।राव नवबहार के साथ आज़ाद समाज पार्टी में शामिल होने वालों में प्रमुख रूप से राव मशकूर खां, राव अब्दुल खालिद, राव मो. आदिल, राव नफीस, राव वासीब, राव अरशद, राव वासिल, गुलज़ार मलिक, फुरकान त्यागी, मो. अमन, समीर, राव सज़्जाद, राव रियाज़, राव सुहैल, राव अनस, राव ज़ीशान, राहुल कुमार, मो. वकील, इमरान, मन्नान अली और मो. साहिल सहित कई अन्य समर्थक शामिल रहे।ढंडेरा में हुए इस राजनीतिक घटनाक्रम ने स्थानीय राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है। अब देखने वाली बात यह होगी कि राव नवबहार और उनके समर्थकों के इस कदम का आने वाले चुनावों तथा क्षेत्रीय समीकरणों पर क्या प्रभाव पड़ता है।



