December 19, 2025

सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 5.50 लाख की ठगी, न देने पर दी जान से मारने की धमकी

Oplus_16908288

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)

रुड़की। सरकारी नौकरी का सपना दिखाकर ठगी करने और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने पुलिस अधिकारियों को शिकायती पत्र सौंपकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई और सुरक्षा की मांग की है।

आजाद नगर निवासी गुलफाम पुत्र अब्दुल मजीद सन 1994 से पनियाला रोड, आजाद नगर चौक पर अपनी इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग की दुकान चला रहे हैं। उसी दुकान पर अक्सर सरस्वती विहार, सुनहेरा रोड निवासी आशीष कुश अपनी गाड़ी के इलेक्ट्रॉनिक कार्य के लिए आता-जाता रहता था, जिससे दोनों के बीच जान-पहचान बन गई।

गुलफाम के अनुसार, एक दिन आशीष कुश ने उनके पुत्र के बारे में जानकारी ली और यह पता चलने पर कि उनका पुत्र बी.कॉम पास है तथा वर्लफूल कंपनी में नौकरी कर रहा है, उसने बड़े विश्वास के साथ सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया। खुद को सी.बी.आर.आई. रुड़की का कर्मचारी बताते हुए उसने दावा किया कि उसकी डायरेक्टर तक सीधी पहुंच है और वह उनके बेटे को असिस्टेंट पद पर सीधी नियुक्ति दिलवा देगा।

पीड़ित के मुताबिक, आरोपी ने फॉर्म भरने और टेस्ट जैसी औपचारिकताओं से छूट देने का लालच दिया तथा कहा कि “कुछ पोस्ट गुप्त होती हैं जिन्हें अधिकारी मनमाफिक लोगों को देते हैं।” शुरुआत में गुलफाम ने इनकार कर दिया, लेकिन आरोपी लगातार दबाव और भरोसा दिलाता रहा।

आरोपी के झांसे में आकर पीड़ित ने अपने पुत्र के शैक्षणिक दस्तावेज उसे सौंप दिए। यह कहकर कि “ज्वाइनिंग अगले महीने हो जाएगी”, आरोपी ने पहले ₹2 लाख रुपये की मांग की। बाद में उसने दबाव बनाकर “ज्वाइनिंग का नंबर आ गया है” कहकर ₹3,50,000/- और ले लिए। कुल ₹5,50,000/- आरोपी को उधार-कर्ज लेकर दिए गए।

आरोपी ने बताया था कि ज्वाइनिंग लेटर रजिस्टर्ड डाक से भेज दिया जाएगा, लेकिन कई दिनों तक जब कोई पत्र नहीं मिला तो पीड़ित ने जानकारी ली। इस पर आरोपी लगातार बहाने बनाता रहा और पैसा लौटाने से साफ इनकार कर दिया।

पीड़ित का आरोप है कि दिनांक 08 अप्रैल 2025 को सुबह लगभग 8 बजे आरोपी उनके घर आया और पैसे वापस मांगने पर गंभीर मारपीट और जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने कहा —
“दुबारा पैसे माँगे तो तुम्हारे लड़के को गोली मार दूँगा, तुम्हारी दुकान सील करवा दूँगा और तुम्हें भी नहीं छोड़ूँगा।”

इस धमकी के बाद से पीड़ित और उसका परिवार दहशत में है। उसे आशंका है कि आरोपी किसी भी समय कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है।

पीड़ित के पास आरोपी द्वारा भेजे गए व्हाट्सऐप मैसेज, फोटो व ऑडियो रिकॉर्डिंग भी मौजूद हैं, जिन्हें साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत किया गया है।

गुलफाम ने पुलिस अधिकारियों से आरोपी के खिलाफ ठगी, धमकी और धोखाधड़ी के गंभीर आरोपों में एफआईआर दर्ज करने तथा अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

पीड़ित ने कहा कि वह अब न्याय की उम्मीद में पुलिस-प्रशासन के दरवाजे खटखटा रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!