December 19, 2025

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का सिविल अस्पताल रुड़की में औचक निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं में बड़े सुधारों की घोषणा

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)

उत्तराखंड के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज सिविल अस्पताल रुड़की का औचक निरीक्षण किया। अचानक पहुंचे मंत्री को अस्पताल के विभिन्न विभागों की वास्तविक स्थिति का आकलन करने का अवसर मिला। उन्होंने आपातकालीन कक्ष, ओपीडी, प्रसूति वार्ड, पैथोलॉजी, फार्मेसी और आईसीयू सहित कई महत्वपूर्ण इकाइयों का बारीकी से निरीक्षण किया। अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं, सफाई व्यवस्था और मरीजों को दी जा रही सुविधाओं का मूल्यांकन करते हुए मंत्री ने संतोष के साथ-साथ कुछ विभागों में सुधार की आवश्यकता भी बताई।निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने सिविल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. संजय कंसल से अस्पताल की कार्यप्रणाली से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त की। सीएमएस ने बताया कि अस्पताल में प्रतिदिन लगभग 700 मरीज इलाज के लिए आते हैं और वर्तमान में मात्र 32 चिकित्सक ही अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इससे डॉक्टरों पर कार्यभार अत्यधिक बढ़ जाता है। इस स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए मंत्री ने आवश्यकतानुसार चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की संख्या बढ़ाने का आश्वासन दिया।उन्होंने विशेष रूप से आईसीयू में नर्सिंग स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए अतिरिक्त नर्सों की तैनाती की घोषणा की। साथ ही रुड़की शहर के लिए अत्याधुनिक तकनीक से युक्त क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनाने की भी बड़ी घोषणा की, जिससे गंभीर मरीजों को बिना देरी बेहतर उपचार उपलब्ध कराया जा सकेगा और रेफरल पर निर्भरता कम होगी।निरीक्षण के दौरान कुछ मरीजों ने भोजन की गुणवत्ता और समय पर उपलब्धता को लेकर शिकायतें कीं। मंत्री ने इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल प्रशासन को तुरंत सुधार करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने दोहराया कि मरीजों की संतुष्टि और सुविधा सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।पत्रकारों से बातचीत में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि रुड़की और आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय फर्जी व अवैध झोलाछाप चिकित्सकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही सीएमएस संजय कंसल के नेतृत्व में एक विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत बिना लाइसेंस चिकित्सा कार्य करने वालों पर सख्त दंडात्मक कार्रवाई होगी, ताकि लोगों को सुरक्षित व मानक स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।इस मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री अक्षय प्रताप सिंह और वरिष्ठ नेता मयंक गुप्ता ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में किए जा रहे सुधारों और योजनाओं की जानकारी साझा की। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष सुमित अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि बृजेश गुप्ता, पूर्व सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, संजय प्रजापति, रोमा सैनी, मनोज मेहरा, आशीष अग्रवाल, ध्रुव गुप्ता, डॉ. प्रणय प्रताप सिंह, डॉ. रजत सैनी, डॉ. राजकुमार, डॉ. नितीश, डॉ. सतीश, डॉ. रामकेश पांडे सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।स्वास्थ्य मंत्री के इस आकस्मिक दौरे के बाद क्षेत्रवासियों में उम्मीद जगी है कि रुड़की को जल्द ही बेहतर और सुदृढ़ स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा तथा सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं में और सुधार देखने को मिलेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!