रुड़की में “भारत को जानो” क्विज़ का सफल आयोजन, छह विद्यालयों ने लिया हिस्सा
(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS)
रुड़की। भारत विकास परिषद – मुख्य शाखा, रुड़की द्वारा “भारत को जानो” प्रतियोगिता के द्वितीय चरण, अर्थात् शाखा स्तरीय मौखिक क्विज़ राउंड का आज भव्य और सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में भारतीय इतिहास, संस्कृति, साहित्य, विज्ञान और राष्ट्रीय जागरूकता को बढ़ावा देना था। प्रतियोगिता में शहर के कुल छह प्रतिष्ठित विद्यालय– आर्य कन्या इंटर कॉलेज, योगी मंगलनाथ स्कूल, आर.एन. इंटरनेशनल स्कूल, जैन स्कूल, डीपीएस रुड़की और महावीर इंटरनेशनल स्कूल – ने अत्यंत उत्साह के साथ सहभागिता दर्ज कराई।प्रतियोगिता को जूनियर एवं सीनियर दो श्रेणियों में आयोजित किया गया। दोनों वर्गों में विद्यार्थियों ने जिस तरह गहन तैयारी, आत्मविश्वास और ज्ञान का प्रदर्शन किया, वह सराहनीय रहा। भारतीय संस्कृति, स्वतंत्रता संग्राम, आधुनिक भारत, साहित्य, भूगोल, विज्ञान एवं सामयिक ज्ञान से जुड़े प्रश्नों पर प्रतिभागियों ने शानदार उत्तर दिए, जिससे यह साफ झलकता है कि विद्यालयों में विद्यार्थियों को राष्ट्र एवं संस्कृति से जोड़ने की शिक्षा प्रभावी ढंग से दी जा रही है।जूनियर श्रेणी के परिणामों में डीपीएस रुड़की की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं सीनियर श्रेणी में योगी मंगलनाथ स्कूल की टीम ने अपनी ज्ञान क्षमता और दमदार जवाबों से प्रतियोगिता का प्रथम स्थान हासिल किया। दोनों विद्यालयों को निर्णायक मंडल एवं परिषद सदस्यों द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का आयोजन योगी मंगलनाथ स्कूल के परिसर में हुआ, जिसके लिए परिषद ने विद्यालय प्रबंधन को विशेष धन्यवाद प्रेषित किया। विद्यालय प्रशासन द्वारा प्रतियोगिता के सुचारु संचालन में हर संभव सुविधा और सहयोग प्रदान किया गया, जो आयोजन की सफलता का महत्वपूर्ण कारण रहा।भारत विकास परिषद – मुख्य शाखा, रुड़की ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन हेतु उन्हें खाद्य सामग्री, नाश्ता एवं सहभागिता प्रमाणपत्र प्रदान किए। इससे विद्यार्थियों में न केवल प्रतियोगिता के प्रति उत्साह बढ़ा, बल्कि भविष्य में भी शैक्षिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी का संकल्प जागृत हुआ।इस अवसर पर परिषद के प्रमुख सदस्यों में आशा चंद्रा, सलील शांडिल्य, मनोज अग्रवाल, बीना गुप्ता, निधि शांडिल्य, संजय सिंगल, पंकज गर्ग, सवित्री मंगला, रमेश रावल, इंदु रावल सहित अन्य सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।भारत विकास परिषद ने सभी विद्यालयों, अध्यापकगण, प्रतिभागी विद्यार्थियों एवं सहयोगियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। परिषद ने आश्वस्त किया कि भविष्य में भी ऐसे शैक्षिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रीय चेतना बढ़ाने वाले कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर जारी रहेगा, ताकि नई पीढ़ी राष्ट्र के प्रति जागरूक और उत्तरदायी नागरिक के रूप में विकसित हो सके।



