December 22, 2025

रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में सरदार पटेल के आदर्शों का स्मरण, रुड़की में हजारों कदमों ने दिया राष्ट्रीय एकता का संदेश

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)

रुड़की, 17 नवंबर 2025 — नेहरू स्टेडियम रुड़की में आज लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम उत्साह, देशभक्ति और एकता के संदेश के साथ संपन्न हुआ। सुबह से ही स्टेडियम में युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और स्कूली छात्रों का जमावड़ा होने लगा। जैसे ही कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ हुआ, पूरा परिसर राष्ट्रभक्ति के नारों से गूंज उठा।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी, रुड़की विधायक श्री प्रदीप बत्रा, तथा भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह ने अपनी उपस्थिति से आयोजन की गरिमा बढ़ाई। सभी अतिथियों ने सरदार पटेल के जीवन, उनके राष्ट्रनिर्माण के योगदान और आज के भारत में उनकी प्रासंगिकता पर विस्तार से विचार साझा किए।राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि सरदार पटेल ने जिस दृढ़ इच्छाशक्ति और राष्ट्रनिष्ठा का परिचय देकर 562 रियासतों का विलय कराया, वह अद्वितीय है। उन्होंने कहा कि ‘‘यदि आज भारत एक मजबूत, संगठित और एकीकृत राष्ट्र के रूप में खड़ा है, तो इसका श्रेय सरदार पटेल की दूरदर्शिता को जाता है।’’ उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि राष्ट्र निर्माण की दिशा में सरदार पटेल के सिद्धांतों—एकता, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा—को जीवन में अपनाएँ।भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणा का स्रोत है। ‘‘त्याग, अनुशासन और राष्ट्रवाद—इन्हीं तीन मूल्यों ने पटेल जी को ‘लौह पुरुष’ की उपाधि दिलाई।’’ उन्होंने सभी प्रतिभागियों का आभार जताते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवा पीढ़ी में देशभक्ति की भावना को जागृत करते हैं और समाज को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाते हैं।रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि सरदार पटेल के अदम्य साहस और राष्ट्रहित की भावना ने भारत को एक सशक्त राष्ट्र का स्वरूप प्रदान किया। ‘‘रन फॉर यूनिटी केवल एक खेल गतिविधि नहीं, बल्कि राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समरसता का प्रतीक है,’’ उन्होंने कहा।इस अवसर पर रुड़की मेयर अनीता देवी अग्रवाल और विधायक प्रदीप बत्रा ने सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद राष्ट्रगान की धुन से वातावरण गूंज उठा और प्रतिभागी दौड़ के लिए तैयार दिखाई दिए।कार्यक्रम में भाजपा किसान आयोग के उपाध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह, माटी कला बोर्ड के उपाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश गिरी, ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट दीपम सेठ, ललित मोहन अग्रवाल, जिला महामंत्री सागर गोयल, अक्षय प्रताप सिंह, संजय अरोड़ा, चौधरी भीम सिंह, सतीश सैनी, सचिन झबरेड़ी, प्रतिभा चौहान, नितिन गोयल, पंकज नंदा, प्रमोद चौधरी, गौरव कौशिक, संजय त्यागी, गोविंद पाल, सुमित अग्रवाल, बृज मोहन सैनी, अवनीश शर्मा, अरविंद गौतम, रामगोपाल कंसल, दिनेश कौशिक, दमन सरीन और सन्नी नारंग सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।दौड़ में शामिल प्रतिभागियों ने पूरे जोश के साथ शहर में एकता का संदेश दिया। स्कूली छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय झंडे और एकता के संदेश वाली तख्तियों के साथ दौड़कर लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी को राष्ट्रनिर्माण में एकजुट होकर योगदान देने का संकल्प दिलाया गया।रुड़की में आयोजित यह रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम न केवल सरदार पटेल को श्रद्धांजलि था, बल्कि यह भारत की नई पीढ़ी को एकजुट और सशक्त राष्ट्र के निर्माण का संदेश देने का भी माध्यम बना। कार्यक्रम पूरी गरिमा और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!