विश्व मधुमेह दिवस पर रोटरी क्लब रूड़की मिडटाउन द्वारा नि:शुल्क मेडिकल कैंप, डेढ़ सौ लोगों की हुई जांच
(ब्योरो- दिलशाद खान।कनेवस18)
रुड़की। विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब रुड़की मिडटाउन की ओर से आज भार्गव नर्सिंग होम में एक भव्य नि:शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का उद्देश्य शहरवासियों में मधुमेह के प्रति जागरूकता फैलाना और समय रहते बीमारी की पहचान कर उचित उपचार सुनिश्चित करना रहा। कैंप में लगभग डेढ़ सौ से अधिक लोगों ने अपनी जांच कराई, जिसमें HBA1C, ब्लड शुगर टेस्ट और पीएफटी (पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट) शामिल थे।जांच के दौरान डॉक्टरों की टीम ने पाया कि पांच रोगियों में गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के लक्षण पाए गए, जिनके लिए तत्काल चिकित्सकीय परामर्श और आगे की जांच की सलाह दी गई। सभी रोगियों को भार्गव नर्सिंग होम के प्रमुख चिकित्सक डॉ. अजय भार्गव द्वारा नि:शुल्क परामर्श दिया गया।मधुमेह जागरूकता को बढ़ावा देते हुए डॉ. अजय भार्गव ने बताया कि मधुमेह एक ऐसी जीवनशैली से जुड़ी बीमारी है, जिसके लिए नियमित जांच और सही खान-पान अत्यंत आवश्यक है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कैंप में उपस्थित चार रोगियों को निःशुल्क ग्लूको मीटर मशीनें भी उपलब्ध कराईं, ताकि वे घर पर ही अपनी शुगर की नियमित मॉनिटरिंग कर सकें। यह पहल मधुमेह रोगियों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित होगी।कैंप के दौरान रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट के सहायक गवर्नर रोटेरियन डॉ. अजय भार्गव, क्लब अध्यक्ष रो. डॉ. विकास त्यागी, सचिव अनुभव गुप्ता, रो. रमा भार्गव, रो. डॉ. सुधीर चौधरी, रो. डॉ. मधुलिका, रो. अक्षय प्रताप सिंह, रो. हिमांशु सिंह पुंडीर, रो. रमेश रावल, रो. राजीव पृथी, रो. कमल धवन, रो. संजय सिंघल, रो. डॉ. मधुरिमा, रो. गौरव गिरी सहित क्लब के अन्य सदस्य मौजूद रहे।क्लब अध्यक्ष डॉ. विकास त्यागी ने बताया कि रोटरी क्लब समय-समय पर समाज उपयोगी कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है। मधुमेह दिवस पर आयोजित यह कैंप भी उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि मधुमेह एक गंभीर वैश्विक चुनौती बन चुकी है और इसकी रोकथाम के लिए नियमित जांच, जागरूकता और स्वस्थ जीवनशैली अपनाना अत्यंत आवश्यक है।कैंप में पहुंचे लोगों ने रोटरी क्लब और चिकित्सक टीम के प्रयासों की सराहना की। उपस्थित लोगों का कहना था कि ऐसे नि:शुल्क कैंप आम जनता के लिए बड़ी राहत साबित होते हैं, विशेषकर उन लोगों के लिए जो नियमित परीक्षण नहीं करा पाते।रोटरी क्लब के सदस्यों ने भविष्य में भी इसी प्रकार के स्वास्थ्य शिविर नियमित रूप से आयोजित करने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम ने न केवल मधुमेह के प्रति जागरूकता बढ़ाई बल्कि लोगों को अपनी सेहत को लेकर सतर्क रहने का संदेश भी दिया।



