हरिद्वार : अतिक्रमण, सड़क, भूमि विवाद और बिजली जैसी समस्याओं पर मिला तत्काल समाधान, लापरवाही पर होगी कार्रवाई – जिलाधिकारी ने जनसुनवाई में अधिकारियों को दी चेतावनी
(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)
हरिद्वार, 03 नवम्बर 2025।
जनपदवासियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में आज जिला कार्यालय सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 59 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 29 समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण हेतु प्रेषित किया गया।कार्यक्रम में अतिक्रमण, राजस्व, भूमि विवाद, विद्युत, सड़क मरम्मत सहित अन्य विषयों से जुड़ी समस्याएं उठाई गईं।
ग्राम सलेमपुर महदूद निवासी प्रकाश चंद ने चकरोड पर हुए अवैध कब्जे को हटाने की मांग की, वहीं ग्राम प्रधान देवराज (मूलदासपुर) ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत का अनुरोध किया।
इनम रावत ने ग्राम हजाराग्रांट में विद्यालय के पास खराब रास्ते की शिकायत दर्ज कराई।
नवेद अख्तर, निवासी मोहल्ला कस्साबान ज्वालापुर ने एसबीआई बैंक कटहरा बाजार के पास फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग की।
दिनेश कुमार, ग्राम अटमलपुर बौंगला निवासी, ने अपनी भूमि को दोबारा आबादी में दर्ज करने की मांग रखी।
वहीं श्रीमती शशिबाला, निवासी अम्बेडकर नगर ज्वालापुर ने अपनी भूमि की पैमाइश कराए जाने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया।
ग्राम पंचायत सदस्य मंजू देवी (लालढांग) ने वार्ड संख्या 11 के क्षतिग्रस्त मार्ग और जलभराव की समस्या को उठाया।
अटमलपुर बौंगला, शांतरशाह और खेड़ली के किसानों ने वन गुर्जरों द्वारा सरकारी भूमि पर किए गए कब्जे की शिकायत की।जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसुनवाई में दर्ज शिकायतों का त्वरित और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र, अपर जिलाधिकारी पी.आर. चौहान, सीएमओ डॉ. आर.के. सिंह, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, मुख्य वित्त अधिकारी अजय कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी नलिनी ध्यानी, मुख्य क्रीड़ा अधिकारी शैफाली गुरांग, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत, जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर (से.नि.) डॉ. सरिता पंवार, तथा अपर परियोजना निर्देशक नलिनीत घिल्डियाल सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।



