November 7, 2025

रुड़की में 3 व 4 नवम्बर को भव्य रूप से मनाया जाएगा श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव एवं वार्षिक महोत्सव

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)

रुड़की।
श्री श्याम मित्र मंडल समिति (रजि.) रुड़की द्वारा आगामी तीन और चार नवंबर को आयोजित होने वाला दो दिवसीय श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव एवं वार्षिक महोत्सव इस बार और भी अधिक भव्यता के साथ मनाया जाएगा। आयोजन समिति ने बताया कि यह आयोजन समिति का 33वां वार्षिक महोत्सव होगा, जिसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं।

कार्यक्रम का आयोजन रुड़की के नेहरू स्टेडियम में किया जाएगा, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।कार्यक्रम की जानकारी देने के लिए साकेत स्थित अग्रवाल धर्मशाला में एक प्रेसवार्ता आयोजित की गई, जिसमें समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि दो दिवसीय इस धार्मिक आयोजन में देशभर से नामी भजन गायक अपनी प्रस्तुति देंगे। इनमें भजन गायक सौरभ शर्मा (कोलकाता), विशाल शैली (पटियाला) और दिनेश बजरंगी (रुड़की) प्रमुख रूप से शामिल रहेंगे। ये कलाकार अपनी मधुर भक्ति प्रस्तुतियों के माध्यम से उपस्थित भक्तों को श्याम रंग में सराबोर करेंगे और कार्यक्रम को भक्ति भावना से ओत-प्रोत बनाएंगे।समिति ने बताया कि आयोजन के पहले दिन तीन नवंबर को ग्यारह कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह संपन्न कराया जाएगा, जो कि समिति की एक महत्वपूर्ण सामाजिक पहल है। समिति हर वर्ष गरीब परिवारों की कन्याओं के विवाह का आयोजन कर समाजसेवा का उदाहरण प्रस्तुत करती रही है। इस वर्ष भी यह परंपरा बरकरार रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समिति द्वारा की जा रही हैं। विवाह समारोह के बाद शाम को भव्य श्याम दरबार व भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देशभर से आए कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।कार्यक्रम के संचालन का दायित्व राजेश गोयल रिंकू सिरसा को सौंपा गया है, जो अपने सधे हुए संचालन से पूरे कार्यक्रम को भक्ति और अनुशासन के रंग में बांधेंगे।प्रेसवार्ता में समिति की मुख्य संरक्षक एवं समाजसेविका पूजा गुप्ता, फोनिक्स यूनिवर्सिटी के चेयरमैन एवं समाजसेवी इंजीनियर चैरब जैन, मनोज वर्मा, मण्डल अध्यक्ष राहुल बंसल, अंकुर गोयल, पंकज गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम अग्रवाल, मनीष प्रकाश, सचिन बंसल (सचिव), अमित गुप्ता, आनंद पाल, संदीप अग्रवाल, सुल्तान सिंह यादव, योगेश गोयल, रजनीश गोयल और राजेश गोयल समेत समिति के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि आयोजन स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे सुरक्षा, पार्किंग, पेयजल, चिकित्सा सुविधा एवं साफ-सफाई की विशेष तैयारी की जा रही है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्वयंसेवकों की टीम भी नियुक्त की गई है।कार्यक्रम के दूसरे दिन चार नवंबर को भजन संध्या एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। समिति ने सभी श्रद्धालुओं, परिवारों और शहरवासियों से इस धार्मिक कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर श्री खाटू श्याम जी के दरबार में दर्शन, भजन एवं आशीर्वाद प्राप्त करने का आग्रह किया है।श्री श्याम मित्र मंडल समिति के इस आयोजन को लेकर पूरे शहर में भक्तिभाव का वातावरण बन गया है, और श्रद्धालु बेसब्री से इस दिव्य उत्सव का इंतजार कर रहे हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!