हरिद्वार में शुरू हुआ भारत मोटर्स वर्कशॉप एंड धुलाई सेंटर, अब सभी वाहनों को मिलेगी एक ही छत के नीचे सभी सुविधा
*(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)*
हरिद्वार।
पतंजलि योगपीठ फेस वन के सामने “भारत मोटर्स वर्कशॉप एंड धुलाई सेंटर” का शुभारंभ हो गया है। इस वर्कशॉप के खुलने से आस-पास के लोगों को गाड़ियों की मरम्मत, धुलाई, डेंटिंग-पेंटिंग, ड्राईक्लीन और मेकेनिक जैसी सेवाओं का लाभ अब एक ही स्थान पर मिलेगा।

पहले जहां वाहन मालिकों को इस तरह की सेवाओं के लिए शहर के विभिन्न हिस्सों में जाना पड़ता था, अब उन्हें सारी सुविधाएं एक ही वर्कशॉप में मिलेंगी।वर्कशॉप के संचालक शमशेर ने बताया कि “भारत मोटर्स” को आधुनिक तकनीक से सुसज्जित किया गया है, जिसमें सभी प्रकार के वाहनों जैसे कार, ट्रैक्टर, पिकअप, टेम्पो, जेसीबी और अन्य चारपहिया वाहनों की मरम्मत और सर्विसिंग की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि यहां अनुभवी और प्रशिक्षित कारीगरों की टीम मौजूद रहेगी, जो ग्राहकों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य ग्राहकों को आधुनिक और विश्वसनीय सेवा देना है ताकि वे पूरी तरह संतुष्ट रहें।शमशेर ने कहा कि उनकी वर्कशॉप में गाड़ियों की फुल वॉश, बॉडी वॉश, ड्राईक्लीन, डेंटिंग-पेंटिंग और इंजन रिपेयरिंग जैसी सभी सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। इसके अलावा, वाहन के अंदरूनी हिस्सों की सफाई और पॉलिशिंग का कार्य भी विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह वर्कशॉप हरिद्वार और रुड़की के बीच वाहन मालिकों के लिए एक बड़ी सुविधा साबित होगी।उन्होंने देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 2 नवंबर को पतंजलि योगपीठ आगमन पर शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह पूरे हरिद्वार जनपद के लिए गौरव का विषय है। वहीं वर्कशॉप से जुड़े सभी कारीगरों और कर्मचारियों ने उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं।स्थनीय निवासियों ने भी वर्कशॉप के खुलने पर प्रसन्नता जताई। लोगों का कहना है कि उन्हें लंबे समय से इस तरह के एक आधुनिक वर्कशॉप की आवश्यकता महसूस हो रही थी। अब उन्हें गाड़ियों की मरम्मत या सर्विसिंग के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। इस वर्कशॉप के खुलने से क्षेत्रवासियों को समय और धन दोनों की बचत होगी।वर्कशॉप का भव्य उद्घाटन 5 नवम्बर को बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ किया जाएगा, जिसकी तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई हैं। उद्घाटन समारोह में आसपास के गणमान्य नागरिकों और वाहन मालिकों के शामिल होने की संभावना है।पिछले लंबे समय से बीएसएम कॉलेज के पास अफ़ज़ाल की ऑटो इलेक्ट्रिशियन शॉप संचालित है। अफ़ज़ाल पिछले 12 वर्षों से इस कार्य में अनुभव रखते हैं और वाहनों की सभी प्रकार की इलेक्ट्रिकल सेवाएं जैसे वायरिंग, लाइट फिटिंग, साउंड सिस्टम, बैटरी इंस्टॉलेशन आदि में विशेषज्ञ हैं।ग्राहकों का विश्वास और संतुष्टि ही उनकी पहचान है। उन्होंने कहा कि जो भी वाहन मालिक उच्च गुणवत्ता और समय पर कार्य करवाना चाहते हैं, वे एक बार अवश्य उनकी सेवा का अनुभव लें।
भारत मोटर्स वर्कशॉप के ऑनर शमशेर 8630702102
संपर्क करें: अफ़ज़ाल – 📞 9634624610
स्थान: बीएसएम कॉलेज के पास, हरिद्वार
“एक बार सेवा का मौका ज़रूर दें।”
इस अवसर पर रेणु प्रधान, रविन्द्र प्रधान, ऑनर शमशेर ,अफज़ाल, फैजान, नफीस अहमद, मोहम्मद आरिफ, राजा आदि लोग उपस्थित रहे।
🚗 भारत मोटर्स धुलाई सेंटर – सेवा दर सूची
वाहन का प्रकार फुल वॉश (₹) बॉडी वॉश (₹)
पता: पतंजलि योगपीठ फेस वन के सामने, हरिद्वार
सेवाएं: कार वॉश, ड्राईक्लीन, डेंटिंग-पेंटिंग, ऑटो मेकेनिक, ट्रैक्टर और जेसीबी मरम्मत आदि।



