November 7, 2025

धीरेंद्र प्रताप ने की पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा से भेंट, गैरसैंण राजधानी बनाए जाने के प्रयासों के लिए दी बधाई

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)

(नई दिल्ली/देहरादून।)
उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री धीरेंद्र प्रताप ने आज दिल्ली स्थित पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के आवास पर मुलाकात की। यह भेंट सौजन्य मुलाकात थी, जिसमें धीरेंद्र प्रताप ने श्री बहुगुणा की धर्मपत्नी का हालचाल जाना और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच उत्तराखंड के राजनीतिक, सामाजिक और विकास से जुड़े कई मुद्दों पर भी सार्थक चर्चा हुई।मुलाकात के दौरान धीरेंद्र प्रताप ने उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण बनाए जाने के लिए विजय बहुगुणा द्वारा कांग्रेस शासनकाल में किए गए दूरदर्शी प्रयासों की सराहना की और उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि गैरसैंण को राजधानी घोषित करने की दिशा में विजय बहुगुणा ने जो पहल की थी, वह उत्तराखंड की जनता के सपनों को साकार करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम था।धीरेंद्र प्रताप ने इस अवसर पर स्वर्गीय श्रीमती सुमन लता भदोला के राज्य आंदोलन में योगदान को भी भावपूर्ण शब्दों में याद किया। उन्होंने आग्रह किया कि आईटीआई प्रशिक्षण संस्थान सल्ड महादेव का नाम स्वर्गीय सुमन लता भदोला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रखा जाए, ताकि उनके योगदान को नई पीढ़ी तक पहुंचाया जा सके। उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के सुपुत्र श्री सौरभ बहुगुणा वर्तमान में इस विभाग के मंत्री हैं, जिनसे इस विषय पर औपचारिक प्रस्ताव रखने का भी सुझाव दिया गया।पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने इस दौरान कहा कि उन्हें यह जानकर खुशी है कि गैरसैंण में आज भी विकास कार्य निरंतर जारी हैं और राज्य सरकार उस दिशा में आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि गैरसैंण का विकास केवल राजनीतिक मुद्दा नहीं, बल्कि यह राज्य की भौगोलिक और जनभावनाओं से जुड़ा विषय है।धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूरे होने के इस अवसर पर हमें उन सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को स्मरण करना चाहिए जिन्होंने इस राज्य के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान दिया। उन्होंने कहा कि विजय बहुगुणा ने हमेशा उत्तराखंड के विकास, स्थायी राजधानी की अवधारणा और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाई है।मुलाकात के अंत में धीरेंद्र प्रताप ने विजय बहुगुणा को पुष्प भेंट कर उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह भेंट पूर्णतः गैर-राजनीतिक थी, और इसका उद्देश्य केवल आपसी सौहार्द, सम्मान और राज्य के भविष्य के लिए रचनात्मक संवाद को प्रोत्साहित करना था।उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड के विकास के लिए निरंतर समर्पित है और गैरसैंण को राजधानी बनाने की दिशा में पार्टी की पुरानी प्रतिबद्धता आज भी कायम है। इस भेंट को राज्य की राजनीति में सकारात्मक और सहयोगपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!