सरदार पटेल और इंदिरा गांधी देश के सच्चे सेवक – राजेंद्र चौधरी
(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)
रुड़की।
जिला कांग्रेस कमेटी रुड़की महानगर के कार्यालय में भारत रत्न देश के प्रथम गृहमंत्री और महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती तथा देश की पूर्व प्रधानमंत्री और महान स्वतंत्रता सेनानी श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम और गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व राज्य मंत्री एवं चेयरमैन शमशाद ने की, जबकि संचालन महानगर कांग्रेस महामंत्री उम्मेद गाजी ने किया।
कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि सरदार पटेल और इंदिरा गांधी सच्चे अर्थों में देश के सेवक थे। दोनों ने भारत की एकता, अखंडता और गरिमा की रक्षा के लिए असाधारण योगदान दिया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने आज़ादी के बाद 565 रियासतों को एकजुट कर “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का निर्माण किया, जबकि इंदिरा गांधी ने अपने साहस और दृढ़ संकल्प से 1971 के युद्ध में पाकिस्तान को पराजित कर एक नए देश — बांग्लादेश — का निर्माण कराया। इस प्रकार एक ने भारत का नक्शा जोड़ा, तो दूसरी ने विश्व का नक्शा बदला।
राजेंद्र चौधरी ने कहा कि आज देश को फिर से एकता और समरसता के मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। सरदार पटेल और इंदिरा गांधी ने कभी अपने स्वार्थ के लिए नहीं, बल्कि देशहित के लिए कार्य किया। उन्होंने कहा कि दोनों महान नेताओं का जीवन त्याग, सेवा और राष्ट्रनिष्ठा की प्रेरणा देता है, जिन्हें इतिहास सदा याद रखेगा।
कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व पार्षद संजय गुड्डू ने कहा कि सरदार पटेल ने देश को जोड़ा था, जबकि आज की सरकार समाज को बाँटने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आज भी पटेल और इंदिरा गांधी की विचारधारा पर चलकर देश की एकता और भाईचारे की रक्षा कर रही है।
अध्यक्षीय संबोधन में चेयरमैन शमशाद ने कहा कि युवाओं को देश के इन महान नेताओं से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए। सरदार पटेल की दृढ़ इच्छाशक्ति और इंदिरा गांधी का नेतृत्व आज भी भारतीय राजनीति के लिए मार्गदर्शक है।
इस अवसर पर जिला महामंत्री वीना आनंद, राजा चौधरी एडवोकेट, ब्लॉक अध्यक्ष रिजवान अहमद, यासमीन खान, डॉ. हरविंदर सिंह, ओमवीर सिंह मलिक, मदन पाल भड़ाना, डॉ. सुरेंद्र प्रजापति, कमल मित्तल, मकसूद हसन, सुभाष चौधरी, अरविंद राजपूत, बहुगुणा जी, डॉ. इरशाद मीर, विशाल सहगल, मिंटू जायसवाल, डॉ. परवेज़ आलम, आवेश अंसारी, नावेद भाई, अयान, हिमांशु चौधरी, आशीष चौधरी, अभिषेक पंवार, मोनू त्यागी समेत अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में दोनों महान विभूतियों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया। पूरे कार्यक्रम में देशभक्ति का माहौल रहा और सभी ने एक सुर में कहा कि सरदार पटेल और इंदिरा गांधी की नीतियाँ आज भी देश को दिशा दिखा रही हैं।



