November 7, 2025

इनर व्हील क्लब पेसिफिक ग्रीन्स में चेयरमैन विजिट, डिस्ट्रिक्ट 308 की अध्यक्ष पूजा गोयल रहीं मुख्य अतिथि

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)

रुड़की। इनर व्हील क्लब पेसिफिक ग्रीन्स में आयोजित पहली चेयरमैन विजिट एक यादगार अवसर बन गई। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट 308 की अध्यक्ष पूजा गोयल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। क्लब के सभी सदस्यों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पूरे उत्साह के साथ स्वागत किया। यह विजिट क्लब के चार महीने के कार्यकाल की उपलब्धियों और समाजसेवा के प्रति समर्पण का प्रतीक रही।कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत भाषण और क्लब की उपलब्धियों के विवरण से हुई। क्लब अध्यक्ष पूजा लूथरा ने बताया कि क्लब ने पिछले चार महीनों में ऐसोसिएशन और डिस्ट्रिक्ट से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्य करते हुए कई सामाजिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि क्लब ने अब तक लगभग 20 प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं, जिनमें नारी सशक्तिकरण, युवा शिक्षा, महिला स्वावलंबन, सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन और जागरूकता अभियान जैसे महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं।क्लब ने एक महिला को टिफिन सर्विस शुरू करने में मदद कर उसे आत्मनिर्भर बनाया, वहीं एक अन्य महिला को सिलाई एवं कटिंग कोर्स कराकर सिलाई मशीन प्रदान की गई। इसके साथ ही, एक जरूरतमंद लड़की को नर्सिंग कोर्स के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की गई, जिससे वह अपने भविष्य को सुरक्षित कर सके। क्लब का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाना और उन्हें आत्मनिर्भरता की राह पर अग्रसर करना है।क्लब सचिव डॉ. रूमाना जिलानी ने चार महीने की कार्य रिपोर्ट विस्तार से प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि प्रत्येक परियोजना समाज की जरूरतों और महिलाओं की उन्नति को ध्यान में रखकर की गई है। क्लब कोषाध्यक्ष रितिका सरीन ने क्लब की वित्तीय स्थिति का विस्तृत विवरण प्रस्तुत करते हुए सभी सदस्यों को पारदर्शिता का भरोसा दिलाया। क्लब आईएसओ रेनू गोयल ने मित्रता और सेवा के क्षेत्र में किए गए प्रयासों के बारे में जानकारी दी, वहीं क्लब संपादक पूजा गुप्ता ने बताया कि क्लब की गतिविधियों को प्रिंट मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से समाज तक पहुँचाने का कार्य लगातार किया जा रहा है।क्लब उपाध्यक्ष रामा गुप्ता ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्लब आगे भी इसी प्रकार समाज के उत्थान के लिए निरंतर कार्य करता रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक सदस्य ने इस क्लब को एक परिवार की तरह सहयोग दिया है, और यही टीम भावना समाज में परिवर्तन लाने की दिशा में प्रेरक है।कार्यक्रम का संचालन रितु अग्रवाल ने बेहद सुन्दर ढंग से किया, जबकि आयोजन को सफल बनाने में आरजू खान की भूमिका सराहनीय रही। कार्यक्रम में सुजाता आहूजा, डॉ. रामा भार्गव, पूर्व अध्यक्ष सीमा भाटिया, गीता सिंह, सुनैना रावत, विंध्या त्यागी, अंजलि, मनीषा, उदय जैन सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।अंत में डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन पूजा गोयल ने क्लब के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इनर व्हील क्लब पेसिफिक ग्रीन्स ने अल्प अवधि में जिस समर्पण और सामाजिक चेतना का परिचय दिया है, वह प्रेरणादायक है। उन्होंने सभी सदस्यों को आगे भी इसी जोश और एकजुटता के साथ समाजसेवा में योगदान देने का आह्वान किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!