November 7, 2025

उत्तराखंड स्थापना सप्ताह के विज्ञान दिवस समारोह की तैयारी को लेकर रूड़की में बैठक सम्पन्न

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)

रूड़की। आगामी ‘उत्तराखंड 25’ राज्य स्थापना सप्ताह (2 नवम्बर से 9 नवम्बर) के तहत मनाए जाने वाले विज्ञान दिवस समारोह की तैयारी को लेकर तहसील सभागार, रूड़की में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की दीपक रामचंद्र शेट (आई.ए.एस.) ने की। बैठक में सी.बी.एस.ई., आई.सी.एस.ई. एवं उत्तराखंड बोर्ड से संबद्ध विभिन्न इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे । बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी राज्य स्थापना सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाले विज्ञान दिवस की गतिविधियों और कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करना था। संयुक्त मजिस्ट्रेट शेट ने सभी विद्यालयों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विद्यालयों में विज्ञान से जुड़ी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करें ताकि विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच और नवाचार की भावना को प्रोत्साहित किया जा सके।उन्होंने बताया कि इस वर्ष विज्ञान दिवस का विषय  रहेगा
“उत्तराखंड के पिछले 25 वर्षों की वैज्ञानिक उपलब्धियाँ और अगले 25 वर्षों का विज़न।”संयुक्त मजिस्ट्रेट ने कहा कि उत्तराखंड ने पिछले ढाई दशकों में विज्ञान, तकनीकी शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण और नवाचार के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। अब समय है कि विद्यार्थी इस यात्रा को समझें और आने वाले वर्षों के लिए नई दिशा तय करें। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालयों को इस अवसर पर विज्ञान प्रश्नोत्तरी, विज्ञान प्रदर्शनी, मॉडल प्रतियोगिता, नवाचार प्रदर्शन जैसी गतिविधियों का आयोजन करना चाहिए, ताकि बच्चों की प्रतिभा को सही मंच मिल सके।उन्होंने प्रधानाचार्यों से आग्रह किया कि विज्ञान दिवस को औपचारिक आयोजन न बनाकर एक प्रेरक और सहभागी कार्यक्रम के रूप में मनाया जाए, जिसमें विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो। शेट ने कहा कि “हमारे राज्य के भविष्य के निर्माण में विज्ञान और तकनीक की भूमिका बेहद अहम है। इस अवसर पर हमें विद्यार्थियों को यह समझाना होगा कि वे अपने ज्ञान और नवाचार से किस प्रकार उत्तराखंड को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं।”बैठक के दौरान उपस्थित सभी प्रधानाचार्यों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट के निर्देशों का स्वागत करते हुए भरोसा दिलाया कि वे अपने विद्यालयों में विज्ञान दिवस को पूरे उत्साह और नवाचार के साथ मनाएंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल विद्यार्थियों में रचनात्मकता बढ़ाते हैं, बल्कि राज्य की वैज्ञानिक और तकनीकी उपलब्धियों के प्रति गर्व का भाव भी उत्पन्न करते हैं।बैठक में मॉन्टफोर्ट स्कूल, एस्पी ग्लोबल स्कूल, चंद्रशेखर स्कूल, आर्य कन्या स्कूल, मेथोडिस्ट इंटर कॉलेज, दून स्कूल, आदर्श बाल निकेतन स्कूल, मूलराज इंटर कॉलेज, गांधी स्लिप महिला इंटर कॉलेज, शासकीय इंटर कॉलेज दौलतपुर सहित अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।अंत में संयुक्त मजिस्ट्रेट ने कहा कि सभी विद्यालय अपने-अपने स्तर पर विज्ञान दिवस के आयोजन की रिपोर्ट प्रशासन को प्रस्तुत करेंगे, ताकि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों को राज्य स्थापना दिवस पर सम्मानित किया जा सके।इस प्रकार रूड़की में आयोजित यह बैठक उत्तराखंड स्थापना सप्ताह के अंतर्गत होने वाले विज्ञान दिवस समारोह की तैयारियों का एक मजबूत आधार साबित हुई, जिसमें शिक्षा जगत के साथ-साथ विज्ञान के प्रति उत्साह और नवाचार की भावना का स्पष्ट संदेश दिखाई दिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!