November 7, 2025

आइडियाज मैटर मोस्ट” ने आईआईटी रुड़की में राष्ट्र निर्माण संवाद को प्रेरित किया

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)

रुड़की, उत्तराखंड | 17 अक्टूबर, 2025: देश के भावी युवाओं को सशक्त बनाने और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के उद्देश्य से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की के ऐतिहासिक परिसर में विचार नेतृत्व का एक भव्य आयोजन “आइडियाज मैटर मोस्ट” संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम एमडीएस इंडोकैन के सहयोग से आयोजित किया गया, जो ‘विकसित भारत 2047’ के विजन को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित एक आंदोलन है।कार्यक्रम का शुभारंभ आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रो. के. के. पंत ने अपने प्रेरणादायक उद्घाटन भाषण के साथ किया। उन्होंने शिक्षा, अनुसंधान, नवाचार और सामाजिक परिवर्तन के आपसी संबंधों पर बल देते हुए कहा कि “भारत का भविष्य हमारे युवाओं की कल्पनाशक्ति और नवाचार पर निर्भर करता है।” उन्होंने विद्यार्थियों से सीमाओं से परे सोचने और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं दिन के विशेष अतिथि शुभांशु शुक्ला (ग्रुप कैप्टन, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) रहे। उन्होंने भारतीय वायुसेना से इसरो तक के अपने प्रेरणादायक सफर को साझा करते हुए युवाओं को जुनून, अनुशासन और समर्पण के साथ अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रोत्साहित किया। उनके विचारों ने छात्रों में नई ऊर्जा और जोश भर दिया।

इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित वक्ताओं ने भी भाग लिया:

प्रो. के. के. पंत, निदेशक, आईआईटी रुड़की – उद्घाटन भाषण

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला, अंतरिक्ष यात्री, इसरो – मुख्य अतिथि

डॉ. सुवरोकमल दत्ता – अंतर्राष्ट्रीय राजनीतिक एवं आर्थिक विशेषज्ञ

प्रो. भोला राम गुर्जर – निदेशक, एनआईटीटीटीआर चंडीगढ़

डॉ. दिनेश शाहरा – उद्योगपति एवं संस्थापक, दिनेश शाहरा फाउंडेशन

डॉ. आनंद हांडा – मुख्य रणनीति अधिकारी, C3iHub – IIT Kanpur

अंकुश तिवारी – संस्थापक एवं सीईओ, Pi-Labs

अशोक श्रीवास्तव – वरिष्ठ सलाहकार संपादक एवं एंकर, डीडी न्यूज़

कौशिक केथाराम – संस्थापक, Intelli360 Wealth

डॉ. फलाद्रम शर्मा – परियोजना अधिकारी, IIT Guwahati

कार्यक्रम का केंद्रीय विषय “आत्मनिर्भर भारत – विकसित भारत 2047 की ओर एक रोडमैप” रहा, जिसके इर्द-गिर्द सभी सत्र केंद्रित रहे। वक्ताओं ने शिक्षा, नीति, नवाचार और उद्योग जगत के बीच तालमेल पर जोर देते हुए युवाओं को राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।“आइडियाज मैटर मोस्ट” के माध्यम से आईआईटी रुड़की ने एक बार फिर अपनी उस भूमिका को मजबूत किया है जिसमें वह शिक्षा, अनुसंधान और संवाद के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाता आ रहा है। इस आयोजन ने न केवल विद्यार्थियों बल्कि शिक्षाविदों और उद्योग जगत को भी एक साझा मंच पर लाकर विकसित भारत के विजन को साकार करने की दिशा में ठोस कदम बढ़ाया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!