November 7, 2025

चेरब जैन ने जन्मदिन पर किया रक्तदान शिविर का आयोजन,जन्मदिन पर समाजसेवा की मिसाल बने चेरब जैन

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)

रुड़की — चेरब जैन ने अपने जन्मदिन के अवसर पर समाजसेवा का एक अनोखा उदाहरण पेश किया। फोनिक्स विश्वविद्यालय के चेयरमैन और वरिष्ठ समाजसेवी के रूप में पहचान बनाने वाले जैन ने इस बार अपने जन्मदिन को किसी भव्य पार्टी या आयोजन की बजाय सेवा के लिए समर्पित किया। उन्होंने रूड़की की हरमिलाप धर्मशाला में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें शहर के नागरिकों और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।इस रक्तदान शिविर में लगभग 55 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जो जरूरतमंद मरीजों के जीवन को बचाने में सहायक होगा।चेरब जैन ने कहा कि “जन्मदिन का सबसे बड़ा तोहफा वही होता है जब आप किसी की मदद कर सकें। रक्तदान जीवनदान है, और इस पवित्र अवसर पर मैंने ठाना था कि मैं कुछ ऐसा करूंगा जिससे समाज को फायदा हो।” कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने भी उनकी इस सोच की सराहना की और बढ़-चढ़कर योगदान दियारक्तदान शिविर के दौरान सामाजिक संगठनों, युवाओं और क्षेत्रवासियों ने उत्साह दिखाया। सुबह से ही लोग रक्तदान के लिए पहुंचने लगे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रक्तदाताओं की जांच कर सुरक्षित तरीके से रक्त संग्रह किया। चेरब जैन ने खुद भी रक्तदान कर लोगों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि “हमारा छोटा सा कदम किसी के जीवन को रोशन कर सकता है। यही असली जश्न है।

”अपने जन्मदिन को और खास बनाने के लिए चेरब जैन ने दो स्कूलों — शेरपुर स्कूल और चावमंडी स्कूल — का दौरा किया। यहां उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ केक काटा और पेंसिल बॉक्स व की-रिंग वितरित की। बच्चों के चेहरों पर खुशी देखते ही बन रही थी। बच्चों ने तालियां बजाते हुए “Thank You” कहा। चेरब जैन ने बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में भी बताया और उन्हें मेहनत से पढ़ने के लिए प्रेरित किया।इस मौके पर उन्होंने राजनीति को लेकर भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और रुड़की की जनता के बीच उनका गहरा तालमेल है और उन्हें पूरा विश्वास है कि 2027 के विधानसभा चुनाव में पार्टी उन पर भरोसा जताएगी और रुड़की विधानसभा से उन्हें टिकट देगी। जैन ने कहा, “मैं जनता के बीच से हूं, जनता के लिए काम करता हूं। मुझे यकीन है कि इस बार रुड़की की सीट जीतकर पार्टी की झोली में डालने का सौभाग्य मिलेगा।”

चेरब जैन ने कहा कि वह राजनीति को समाजसेवा का माध्यम मानते हैं। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी वह समाज के लिए ऐसे ही कार्य करते रहेंगे। “मेरे लिए जन्मदिन का मतलब है कुछ अच्छा करना, किसी के चेहरे पर मुस्कान लाना।”

उनके इस कदम की शहर भर में सराहना की जा रही है। युवा वर्ग में उनके इस अभियान ने सकारात्मक संदेश दिया है। लोगों का कहना है कि अगर हर व्यक्ति अपने खास दिन को समाजसेवा के लिए समर्पित करे तो समाज में बड़ा बदलाव संभव है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!