भगवानपुर में पटाखा मार्केट स्थल का निरीक्षण, सुरक्षा मानकों पर प्रशासन सख्त
(ब्योरो – दिलसजड खान।KNEWS18)
जनपद हरिद्वार। त्योहारों के मौसम में बढ़ती आगजनी की घटनाओं को रोकने और सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भगवानपुर में सोमवार को पटाखा मार्केट स्थल का निरीक्षण एवं गोष्ठी आयोजित की गई। यह कार्यक्रम उपजिलाधिकारी भगवानपुर श्री देवेन्द्र सिंह नेगी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस दौरान प्रभारी अग्निशमन अधिकारी भगवानपुर श्री केशव दत्त तिवारी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली भगवानपुर मय फोर्स एवं स्थानीय पुलिस टीम मौके पर मौजूद रही।कार्यक्रम की शुरुआत में उपजिलाधिकारी भगवानपुर के नेतृत्व में सभी पटाखा व्यापारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में व्यापारियों को पटाखा बिक्री से जुड़ी कानूनी प्रक्रियाओं, सुरक्षा मानकों और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की विस्तार से जानकारी दी गई। अधिकारियों ने कहा कि पटाखा एक अति ज्वलनशील पदार्थ है, इसलिए सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में उपस्थित व्यापारियों से प्रशासन ने सहयोग की अपील की और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर बल दिया।बैठक के बाद पटाखा मार्केट के लिए चयनित स्थल का निरीक्षण एवं अवलोकन किया गया। उपजिलाधिकारी भगवानपुर ने मौके पर ही संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि सभी व्यापारियों को केवल तभी अनुमति दी जाए जब वे निर्धारित सुरक्षा मानकों का पूरी तरह पालन करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्रमाण पत्र तभी जारी होंगे जब अग्निशमन उपकरणों की व्यवस्था पूरी हो जाएगी।निरीक्षण के दौरान अग्निशमन अधिकारी और पुलिस टीम ने स्थल पर आपातकालीन निकासी मार्ग, अग्निशमन यंत्रों की उपलब्धता, स्टॉल्स की दूरी, बिजली की व्यवस्था और अन्य सुरक्षा उपायों की गहनता से जांच की। अधिकारियों ने बताया कि पटाखा बाजार में किसी भी प्रकार की भीड़भाड़, लापरवाही या मानकों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। त्योहारों के समय सुरक्षा सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।पटाखा बाजार में सुरक्षा के सभी मानकों का पालन करना अनिवार्य है। व्यापारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अग्निशमन उपकरण, पानी के टैंकर और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती पहले से कर ली जाए। किसी भी प्रकार की चूक या लापरवाही पाए जाने पर संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।साथ ही उन्होंने प्रभारी अग्निशमन अधिकारी भगवानपुर और वरिष्ठ उपनिरीक्षक को निर्देशित किया कि नियमित और आकस्मिक निरीक्षण किए जाएं। अगर किसी भी व्यापारी या स्टॉल पर सुरक्षा संबंधी कमी पाई जाती है तो उसकी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी और व्यापारी की होगी।निरीक्षण के दौरान पुलिस और फायर टीम ने व्यापारियों को जागरूक करते हुए आग लगने की स्थिति में की जाने वाली तत्काल कार्रवाई की जानकारी भी दी। इसके अलावा आपातकालीन हेल्पलाइन नंबरों और प्राथमिक उपचार की जानकारी भी साझा की गई।त्योहारों के सीजन में पटाखा बाजार में बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने पहुंचते हैं। ऐसे में प्रशासन का यह कदम सुरक्षा के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।



