November 7, 2025

एसपी देहात कार्यालय में पुलिसकर्मियों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)

रुड़की/हरिद्वार। पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार, नेशनल हेल्पिंग हैंड और उत्तराखंड मित्र पुलिस के संयुक्त सौजन्य से एसपी देहात कार्यालय में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में बड़ी संख्या में पुलिस और ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने स्वास्थ्य जांच कराई। इस दौरान विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने नेत्र एवं ब्लड की जांच की, जिसमें मोतियाबिंद, शुगर और ब्लड प्रेशर जैसी जांचें विशेष रूप से की गईं।कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिसकर्मियों को समय पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना था, क्योंकि ड्यूटी के व्यस्त समय के चलते उन्हें अक्सर अपना ध्यान रखने का मौका नहीं मिल पाता। समाजसेवी जुल्फकार अख्तर ने बताया कि जांच के बाद जिन पुलिसकर्मियों को आगे उपचार की आवश्यकता होगी, उन्हें निःशुल्क चश्मे, दवाइयां और उपचार संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि उन्होंने रविवार का दिन इसलिए चुना ताकि अधिक से अधिक पुलिसकर्मी बिना ड्यूटी के दबाव के जांच के लिए आ सकें।ज़ुल्फकार अख्तर ने कहा, “मैं इस संस्था से लंबे समय से जुड़ा हुआ हूं। पुलिसकर्मी समाज की सुरक्षा के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं। ऐसे में उनका स्वास्थ्य भी उतना ही जरूरी है। इस शिविर के माध्यम से हम पुलिसकर्मियों को स्वास्थ्य सेवाएं उनके कार्यस्थल पर ही उपलब्ध करा रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा कि जिन पुलिसकर्मियों को दृष्टि दोष की समस्या मिलेगी, उन्हें निःशुल्क चश्मे उपलब्ध कराए जाएंगे और भविष्य में भी इस तरह के शिविर लगातार आयोजित किए जाएंगे।

 

इस अवसर पर अध्यक्ष नौशाद हसन ने कहा शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने प्रत्येक पुलिसकर्मी की सावधानीपूर्वक जांच की। शिविर में ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर और नेत्र परीक्षण की विस्तृत जांच की गई। इसके अलावा जागरूकता बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य परामर्श भी दिया गया, ताकि पुलिसकर्मी अपनी दिनचर्या में छोटे-छोटे बदलाव करके स्वस्थ रह सकें।इस अवसर पर शेखर चंद सुयाल (एसपी देहात) ने नेशनल हेल्पिंग हैंड संस्था के प्रयासों की सराहना की और कहा कि पुलिस बल को ऐसे स्वास्थ्य शिविरों की सख्त जरूरत है। उन्होंने समाजसेवी संगठनों से अपील की कि वे आगे भी पुलिसकर्मियों और आम जनता के स्वास्थ्य को लेकर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करते रहें।

शिविर के दौरान पुलिसकर्मियों में काफी उत्साह देखा गया। कई पुलिसकर्मियों ने कहा कि यह उनके लिए बेहद लाभदायक पहल है, क्योंकि उन्हें रोजमर्रा की ड्यूटी में स्वास्थ्य जांच का समय नहीं मिल पाता। इस शिविर से उन्हें न सिर्फ जांच कराने का मौका मिला बल्कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ी।

इस मौके पर रियासत अली सचिव, डॉ. बीएल शर्मा, समाजसेवी ज़ुल्फ़िकार अख्तर, अकरम मालिक, नईम अली, संजय गोयल, मो. इनाम और पुलिस विभाग के अधिकारी, हेल्पिंग हैंड संस्था के स्वयंसेवक, डॉक्टरों की टीम और समाजसेवी  मौजूद रहे। आयोजन को सफल बनाने में सभी का अहम योगदान रहा।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!