किसानों की समस्याओं को लेकर 14 अक्टूबर को रुड़की में भारतीय किसान यूनियन (रोड) की महापंचायत
(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)
रुड़की — प्रदेश भर के किसानों की आर्थिक और सामाजिक समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन (रोड़) ने 14 अक्टूबर को नगर निगम रुड़की में विशाल किसान महापंचायत और ट्रैक्टर महारैली करने की घोषणा की है। संगठन ने किसानों से भारी संख्या में शामिल होने की अपील की है, ताकि सरकार को किसानों की आवाज़ बुलंद होकर सुनाई दे सके।


इस महापंचायत का उद्देश्य गन्ना भुगतान में देरी, स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध और चकबंदी विभाग से जुड़ी समस्याओं पर सरकार का ध्यान आकर्षित करना है।यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पदम सिंह रोड ने कहा कि प्रदेश में किसानों का करोड़ों रुपये का गन्ना भुगतान चीनी मिलों द्वारा अब तक नहीं किया गया है, जिसके कारण किसानों को भारी आर्थिक संकट झेलना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि गन्ना भुगतान समय पर नहीं किया गया तो किसान आंदोलन को और तेज करेंगे। इसके अलावा उन्होंने साफ कहा कि किसी भी कीमत पर ग्रामीण इलाकों में स्मार्ट मीटर लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। किसानों पर पहले से ही आर्थिक बोझ है और ऐसे में स्मार्ट मीटर किसानों की जेब पर और असर डालेगा।पदम सिंह रोड ने कहा कि किसान अब और चुप नहीं बैठेंगे। सरकार अगर किसानों की आवाज़ नहीं सुनेगी तो सड़कों पर आंदोलन और बड़ा रूप लेगा। उन्होंने सभी किसानों से अपील की कि वे 14 अक्टूबर को सुबह 11 बजे नगर निगम रुड़की में आयोजित महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे और अपनी एकजुटता का प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा कि महापंचायत में हजारों की संख्या में हरिद्वार ज़िले और आस-पास के गांवों से किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर शामिल होंगे।महापंचायत की तैयारियों को लेकर किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने एसपी देहात और संयुक्त मजिस्ट्रेट से मुलाकात कर ट्रैफिक प्लान और रूट डाइवर्जन को लेकर चर्चा की। प्रशासन ने भी कार्यक्रम को देखते हुए ट्रैफिक रूट डायवर्जन और विशेष प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं, ताकि कार्यक्रम के दौरान आम नागरिकों को परेशानी का सामना न करना पड़े। किसान नेताओं ने कहा कि यह महापंचायत सिर्फ एक आंदोलन नहीं बल्कि किसानों की ताकत दिखाने का अवसर होगा।इस मौके पर भाकियू (रोड़) युवा प्रदेश अध्यक्ष सचिन टोंडा, जिला अध्यक्ष नाज़िम अली, कुलदीप त्यागी, सुरेश त्यागी, राकेश सय्यद अली, छोटा, रणधीर सिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। उन्होंने भी किसानों से अधिक से अधिक संख्या में महापंचायत में शामिल होने की अपील की। संगठन ने स्पष्ट कहा कि अगर सरकार ने किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया तो आंदोलन को और बड़ा रूप दिया जाएगा।
📅 तारीख: 14 अक्टूबर 2025
⏰ समय: सुबह 11 बजे
📍 स्थान: नगर निगम रुड़की
👉 “किसानों का शोषण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” — पदम सिंह रोड, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय किसान यूनियन (रोड़)





