रुड़की मे पहली बार खुला एक्सपीरियंस सेंटर स्लीक by एशियन पेंट्स, फेनिस्टा और K.कारीगरी ब्रास आइटम्स का होम डेकोर स्टूडियो
(ब्योरो/ दिलशाद खान।KNEWS18)
रुड़की। अमर होंडा टावर निकट सोलानी ब्रिज हरिद्वार रोड रुड़की में आज शहर के लोगों को एक नई सौगात मिली है। यहां रुड़की का पहला ऐसा होम डेकोर स्टूडियो शुभारंभ किया गया, जहां घर सजाने और बनाने से जुड़ी हर सुविधा एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराई जाएगी। शोरूम का उद्घाटन शोरूम संचालक नितिन सिंघल और राहुल सिंघल की दादी सुशीला देवी ने विधिवत पूजा-अर्चना के बाद बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया।इस अवसर पर शोरूम के संचालक नितिन सिंघल ने बताया कि यह स्टूडियो ग्राहकों की जरूरतों और आधुनिकता को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

यहां आने वाले लोग न सिर्फ प्रोडक्ट देख सकेंगे बल्कि उन्हें छूकर और इस्तेमाल करके यह भी समझ पाएंगे कि वह उनके घर के लिए कितना उपयुक्त है। उन्होंने कहा कि यह सुविधा रुड़की में पहली बार शुरू की गई है, जिससे ग्राहकों का विश्वास और संतोष दोनों बढ़ेंगे।इस स्टूडियो में एशियन पेंट्स की स्लीक मॉड्यूलर किचन, फेनिस्टा कंपनी के प्रोडक्ट्स और K. कारीगर ब्रास आइटम्स की बेहतरीन और एंटीक कलेक्शन उपलब्ध कराई गई है। एशियन पेंट्स अपने मॉड्यूलर किचन पर दस साल की गारंटी देता है, वहीं फेनिस्टा अपने प्रोडक्ट्स पर दस साल से अधिक की गारंटी उपलब्ध करा रहा है। K. कारीगर के ब्रास आइटम्स शोरूम की खास पहचान होंगे, जिनका एंटीक और अनूठा संग्रह ग्राहकों को आकर्षित करेगा।नितिन सिंघल ने बताया कि इस स्टूडियो को शुरू करने से पहले उन्होंने खुद अपने घर में इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया और पांच साल का अनुभव लेने के बाद ही इसे जनता तक पहुंचाने का निर्णय लिया। इसी अनुभव के आधार पर उन्होंने ‘शोभा डिजाइन एंड डेकोर’ नाम से यह फर्म स्थापित की है। यहां ग्राहकों को मॉड्यूलर किचन, वॉर्डरोब, क्रॉकरी यूनिट, यूपीपीसी डोर, एल्युमिनियम विंडो, स्लाइड्स और ब्रास आइटम्स जैसी उच्च गुणवत्ता वाली चीजें एक ही जगह पर उपलब्ध कराई जाएंगी। राहुल सिंघल ने कहा कि आज के समय में लोग अपने घरों, फ्लैट्स और कोठियों को आधुनिक और आकर्षक तरीके से सजाना पसंद करते हैं। ऐसे में यह स्टूडियो रुड़की और आसपास के क्षेत्रों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। नई तकनीक और बेहतरीन कलेक्शन के साथ यह स्टूडियो घर को नया और सुंदर लुक देने में मदद करेगा।दीपावली का पर्व निकट होने की वजह से शोरूम संचालकों ने जनता से अपील की कि वे इस त्यौहार पर घर को सजाने का मौका इस स्टूडियो को जरूर दें। उन्होंने कहा कि आधुनिकता, गुणवत्ता और लंबी गारंटी के साथ यहां उपलब्ध प्रोडक्ट्स हर ग्राहक की पहली पसंद बनेंगे।


इस शुभ अवसर पर सीबीआरआई डायरेक्टर अजय चौरसिया जी, आर्किटेक्ट अनुपम नायक जी, अमरीश गुप्ता जी, विधायक प्रदीप बत्रा जी, मेयर अनीता अग्रवाल जी,आशुतोष यादव जी और अर्शदीप सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
इस प्रकार स्लीक by एशियन पेंट्स, फेनिस्टा और K. कारीगर ब्रास आइटम्स का यह स्टूडियो रुड़की में आधुनिक इंटीरियर और होम डेकोर की दिशा में एक नई शुरुआत है, जो न सिर्फ घर को सजाने बल्कि ग्राहकों को बेहतर अनुभव प्रदान करने की दिशा में भी एक मजबूत कदम साबित होगा।



