November 7, 2025

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)

जनपद में आयोजित छात्रसंघ चुनावों ने इस बार नया इतिहास रच दिया। राष्ट्रीय छात्रसंघ (NSUI) ने पूरे जिले में शानदार प्रदर्शन करते हुए एकतरफा जीत दर्ज की। भारतीय जनता पार्टी की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) को इस चुनाव में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।शनिवार के.एल.डी.ए.वी. डिग्री कॉलेज रुड़की और कलीराम राकेश विद्यालय चुड़ियाला में छात्रसंघ चुनाव सम्पन्न हुए। इन चुनावों में सभी पदों पर कांग्रेस समर्थित छात्र संगठन NSUI ने कब्ज़ा जमाते हुए माहौल अपने पक्ष में कर लिया। खास बात यह रही कि महिला प्रतिनिधियों को विश्वविद्यालय प्रतिनिधि और कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुना गया, जबकि शेष सभी पदों पर भी NSUI समर्थित उम्मीदवार विजयी हुए।चुनाव परिणाम के बाद NSUI जिलाध्यक्ष आशीष चौधरी ने कहा कि यह जीत युवाओं के विश्वास और मेहनत का नतीजा है। उन्होंने कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एडवोकेट के साथ मिलकर चुनावी रणनीति बनाई थी, जिसके परिणामस्वरूप ABVP और कॉलेज प्रबंधन को मात मिली। आशीष चौधरी ने कहा कि यह जीत छात्रों की आवाज़ की जीत है और आने वाले समय में NSUI छात्रों के हितों के लिए पूरी मजबूती से काम करेगी।गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले कॉलेज प्रबंधन ने चुनाव न कराने का निर्णय लिया था, जिसके पीछे भाजपा नेताओं के हस्तक्षेप की चर्चा सामने आई थी। बावजूद इसके, छात्रों की मांग और विरोध के बाद चुनाव हुए और नतीजों ने NSUI की लोकप्रियता पर मुहर लगा दी।विजयी उम्मीदवारों को बधाई देने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी रुड़की महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एडवोकेट और दिल्ली कांग्रेस प्रभारी व मंगलौर विधायक काज़ी निज़ामुद्दीन भी मौजूद रहे। उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि NSUI हमेशा शिक्षा और छात्र हितों के लिए लड़ाई लड़ती रही है और आगे भी छात्रों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जाएगा।इस जीत में कई युवा नेताओं और सहयोगियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इनमें पूर्व NSUI जिलाउपाध्यक्ष हिमांशु चौधरी, मुकुल प्रधान मुंडलाना, निशांत बैसला, शिवम् चौधरी, उज्ज्वल, अर्चित और शहाबुद्दीन राणा का विशेष योगदान बताया गया।

विजयी छात्रों की सूची

अध्यक्ष – सत्यम

उपाध्यक्ष – सुहैल

सचिव – पीयूष सैनी

सह सचिव – प्रगति सैनी

कोषाध्यक्ष – उद्दिशा सैनी

विश्वविद्यालय प्रतिनिधि (U.R.) – सिद्धार्थ राणा

इस परिणाम ने न केवल NSUI को मजबूती दी है, बल्कि जिले में कांग्रेस पार्टी को भी नई ऊर्जा प्रदान की है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में छात्र राजनीति के इस समीकरण का स्थानीय राजनीति पर क्या असर पड़ता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!