November 7, 2025

गर्भाशय ग्रीवा कैंसर से बचाव के लिए जागरूकता अभियान – रोटरी क्लब ने छात्राओं को किया प्रेरित

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)

रुड़की, 24 सितम्बर 2025।लण्ढौरा स्थित राजकीय बालिका हाई स्कूल में मंगलवार को रोटरी क्लब रुड़की की ओर से गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल) कैंसर से बचाव एवं टीकाकरण के महत्व पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं और अध्यापिकाओं को गंभीर बीमारियों से बचने के लिए प्रारंभिक जानकारी एवं सावधानियों पर विस्तार से बताया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी क्लब रुड़की की अध्यक्षा रोटेरियन रीना नैथानी ने की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के लिए सबसे आवश्यक है कि हम रोगों की प्राथमिक जानकारी रखें। शुरुआती जानकारी और समय पर टीकाकरण से भयंकर बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटे रविप्रकाश के आह्वान पर रुड़की एवं आसपास के देहात क्षेत्रों में जनहित में ऐसे जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उनका उद्देश्य है कि महिलाओं और बालिकाओं को समय रहते टीकाकरण के प्रति प्रेरित किया जाए, ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके और वे रोगमुक्त जीवन व्यतीत कर सकें।इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्षा रोटे वंदना मोहन ने कहा कि हमारा जीवन अमूल्य है और इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हम पर ही है। यदि हम समय रहते सजग रहेंगे तो किसी भी गंभीर बीमारी से आसानी से बचा जा सकता है। उन्होंने बालिकाओं से अपील की कि वे स्वयं भी जागरूक बनें और अपने परिवार की महिलाओं को भी इसके प्रति प्रेरित करें।वर्ष 2026-27 की अध्यक्षा रोटे अल्का मित्तल ने अपने संबोधन में कहा कि रोटरी इंटरनेशनल ने जिस प्रकार पोलियोमुक्त विश्व का संकल्प लेकर उसे सफल बनाया, उसी प्रकार अब गर्भाशय ग्रीवा कैंसर से बचाव का भी लक्ष्य लेकर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि समाज की हर महिला और बालिका टीकाकरण को गंभीरता से ले, तो इस बीमारी को जड़ से समाप्त किया जा सकता है।कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सपना रानी ने रोटरी क्लब के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी ऐसी जानकारी देना अत्यंत सराहनीय पहल है। इससे छात्राएं न केवल स्वयं जागरूक होंगी बल्कि अपने परिवार और समाज में भी संदेश लेकर जाएंगी।जागरूकता कार्यक्रम के दौरान अध्यापिकाएं स्मिता जुयाल, आरती, रोटरी क्लब की कोषाध्यक्ष नीलम शर्मा, ममता सेनी सहित क्लब के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में 300 से अधिक छात्राओं और शिक्षिकाओं को टीकाकरण हेतु प्रेरित किया गया।रोटरी क्लब के इस अभियान को लेकर छात्राओं में उत्साह देखा गया। बालिकाओं ने संकल्प लिया कि वे स्वयं के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के लिए समय पर टीकाकरण कराएंगी और समाज में भी इस संदेश का प्रसार करेंगी।इस कार्यक्रम ने न केवल छात्राओं में जागरूकता बढ़ाई, बल्कि यह संदेश भी दिया कि स्वास्थ्य सबसे बड़ी पूंजी है और इसे सुरक्षित रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को सजग रहना होगा। रोटरी क्लब रुड़की का यह प्रयास समाज को स्वस्थ और सुरक्षित भविष्य की ओर ले जाने में अहम कदम साबित हो रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!