खानपुर विधानसभा में विकास कार्यों की शुरुआत, ज़िला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने लगभग ढाई करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास
(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)
हरिद्वार। खानपुर विधानसभा के भंगड़ी जिला पंचायत क्षेत्र में मंगलवार को सड़कों एवं नालियों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने कहा कि जिले में विकास कार्यों की शुरुआत लगातार की जा रही है। किसी भी क्षेत्र को विकास से अछूता नहीं छोड़ा जाएगा और भाजपा की नीति “सबका साथ, सबका विकास” को प्राथमिकता दी जाएगी।जिला पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में करीब ढाई करोड़ रुपये के विकास कार्य किए जा रहे हैं। यह कार्य इस सप्ताह के भीतर पूरे क्षेत्र में शुरू कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार का लक्ष्य है कि विकास योजनाएँ निचले स्तर तक पहुँचें और ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित न रहें।उन्होंने आगे कहा कि आज सड़कों और नालियों के निर्माण का कार्य शुरू किया गया है। यह केवल शुरुआत है, आने वाले दिनों में क्षेत्र के हर गांव और कस्बे में विकास कार्य दिखाई देंगे। ग्रामीण बुनियादी ढाँचे को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। भाषण में उन्होंने 2027 विधानसभा चुनाव का भी जिक्र किया। उनका कहना था कि जिले में भाजपा का लक्ष्य कम से कम आठ विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करना है। इसके लिए पार्टी कार्यकर्ता लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि यदि जनता का सहयोग मिलता रहा तो जिले का हर क्षेत्र विकास के मामले में एक उदाहरण बनेगा।
विकास को लेकर प्रतिबद्धता
किरण चौधरी ने कहा कि विकास कार्य केवल घोषणाओं तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि धरातल पर इनके परिणाम स्पष्ट रूप से दिखाई देंगे। उन्होंने बताया कि करीब ढाई करोड़ रुपये की लागत से होने वाले कार्यों का शिलान्यास हो चुका है, जिनमें सड़कों का निर्माण, नालियों की व्यवस्था और अन्य आधारभूत ढाँचे से जुड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि विकास कार्यों में सहयोग करें और सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएँ। उनका कहना था कि भाजपा सरकार ने जिस तरह पारदर्शिता और प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया है, उसी का परिणाम है कि जिले में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है।
खानपुर विधानसभा क्षेत्र में हुए इस शिलान्यास कार्यक्रम ने क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत दी है। लंबे समय से सड़कों और नालियों की समस्या से जूझ रहे लोगों को अब बेहतर सुविधाएँ मिलेंगी। साथ ही, भाजपा नेताओं ने स्पष्ट कर दिया है कि आने वाले चुनावों में जिले की आठ सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए पार्टी पूरी तरह सक्रिय है।इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और गग्रामीणों ने जोरदार स्वागत



