हरिद्वार में नारकोटिक दवाओं पर बड़ी कार्रवाई,कंपनी और मेडिकल स्टोर पर छापा,मचा हड़कम्प
(ब्योरो दिलशाद खान।KNEWS18)
हरिद्वार।राज्य औषधि नियंत्रण विभाग और भगवानपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार को जिले में नारकोटिक दवाओं के उत्पादन और बिक्री की निगरानी के लिए औचक निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने एक कंपनी और एक मेडिकल स्टोर पर गंभीर अनियमितताएं पाई, जिसके बाद कड़ी कार्रवाई की गई।निरीक्षण के दौरान टीम ने एक फार्मा कंपनी का दौरा किया, जहां 200 से अधिक नारकोटिक उत्पाद बनाए जा रहे थे। टीम ने कंपनी के खरीद और बिक्री से जुड़े दस्तावेजों की जांच की और निर्देश दिए कि कंपनी नियमित रूप से वेंडरों की जानकारी, उनके लाइसेंस और अनुबंध विभाग में जमा कराए।इसके अलावा टीम ने लांडौरा स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का निरीक्षण किया। यहां बिना डॉक्टर की पर्ची के नारकोटिक दवाओं की बिक्री हो रही थी। साथ ही स्टोर में न तो रजिस्टर बनाए गए थे, न ही दवाओं के सुरक्षित भंडारण के लिए रेफ्रिजरेटर और निगरानी हेतु कैमरे लगाए गए थे। इस गंभीर लापरवाही के चलते स्टोर को तत्काल बंद कर दिया गया। दुकान मालिक को तीन दिन के भीतर सभी बिल और दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। तय समय में अनुपालन न करने पर लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।संयुक्त कार्रवाई में वरिष्ठ औषधि निरीक्षक अनीता भारती सहित हरिद्वार, बागेश्वर, अल्मोड़ा और चमोली के औषधि निरीक्षक – हरीश सिंह, मेघा, पूजा रानी, पूजा जोशी और हार्दिक भट्ट शामिल रहे। वहीं भगवानपुर थाने से उप निरीक्षक धर्मेन्द्र राठी और उप निरीक्षक संतोष सेमवाल भी टीम का हिस्सा रहे।औषधि नियंत्रण विभाग की वरिष्ठ निरीक्षक अनीता भारती ने कहा कि नारकोटिक दवाओं के दुरुपयोग को रोकने के लिए विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।



