रुड़की के मो.फैसल बने दरोगा (सब इंस्पेक्टर), परिवार और क्षेत्र में जश्न का माहौल – युवाओं के लिए बने प्रेरणा

(ब्योरो- दिलशाद खान।KNEWS18)
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित चयन परिणाम में हरिद्वार जिले के मो. फैसल ने बड़ी सफलता हासिल की है। मो. फैसल का चयन दरोगा (सब इंस्पेक्टर) पद पर हुआ है, जो न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है।लगातार कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प के बल पर मो. फैसल ने यह सफलता प्राप्त की।सूचना मिलते ही परिवार और क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। घर पर मिठाई बांटी गई और आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया। रिश्तेदारों और दोस्तों के लगातार फोन कॉल्स आ रहे है और बधाई का तांता लगा हुआ है।
मो. फैसल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जब परिणाम आया तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ, लेकिन माता-पिता को यह बताते ही उनका चेहरा खुशी और भावनाओं से भर गया। फैसल ने बताया कि उन्होंने उस पल को अपने मोबाइल में कैद कर लिया है।फैसल ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया जिनके सहयोग और आशीर्वाद ने उन्हें हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। युवाओं को संदेश देते हुए फैसल ने कहा – “जो भी इस फील्ड में तैयारी कर रहे हैं वे बिना ब्रेक लिये पूरी ईमानदारी और फोकस के साथ पढ़ाई करें, सफलता निश्चित मिलेगी।” उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि रास्ते में कई चुनौतियाँ और संघर्ष आए, लेकिन मेहनत का फल आखिरकार मिल ही गया।फैसल का सपना यहीं समाप्त नहीं होता, बल्कि वे आगे पीसीएस परीक्षा पास कर उच्च पद पर जाकर देश की सेवा करना चाहते हैं।उनके परिवार के सदस्य आलमगीर ने कहा कि उन्हें हमेशा विश्वास था कि फैसल जरूर सफल होंगे। उन्होंने बताया कि फैसल का जीवन पूरी तरह पढ़ाई और लक्ष्य पर केंद्रित रहा। फैसल ने न तो दोस्तों में अधिक समय बिताया और ना ही अपना समय खराब किया। उनकी यही गंभीरता और मेहनत आज सफलता का कारण बनी है। जहांगीर ने कहा फैसल ने सब इंस्पेक्टर बनकर अपने ज़िले और गाँव का नाम रोशन किया है। उनकी सफलता पर परिवार और रिश्तेदारों ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। फैसल ने कहा कि उनका सपना हमेशा से समाज की सेवा करना और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाना रहा है। उन्होंने अपनी ड्यूटी ईमानदारी, अनुशासन और जनता की सुरक्षा को सर्वोपरि रखने का संकल्प लिया है। जहांगीर ने कहा उन्हें उम्मीद है कि फैसल अपने क्षेत्र का गौरव बढ़ाएँगे और युवाओं के लिए प्रेरणा बनेंगे फैसल की उपलब्धि समाज को नई दिशा देने वाली है।इस मौके पर परवेज़ (शेखपूरी), आलम गीर, जहांगीर ,मो.फिरोज़, सोनू वकार कमरेज आलम,चाचा परवेज़ पाड़ली, मो.दानिश, मो. अमीर , मो. अरहम,मो हादी,मो. शहज़ाद ,अमन आदि मौजूद रहे।