रुड़की के बंधा रोड पर कूड़े का अंबार, नगर निगम पर लापरवाही के आरोप

(ब्योरो- दिलशाद खान।KNEWS18)
रुड़की। शहर के बंधा रोड पर लंबे समय से कूड़े का ढेर जमा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम की कूड़ा उठाने वाली गाड़ियां यहां नहीं आतीं। उल्टा आसपास के मोहल्लों का कूड़ा यहां लाकर पलट दिया जाता है, जिससे पूरे क्षेत्र में संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि कई बार पार्षद और नगर निगम अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ। मजबूर होकर लोगों ने एसडीएम और सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है।
स्थानीय लोगो का कहना है वार्ड नंबर 35–36 माहीग्रान, बंधा रोड क्षेत्र के लोग लंबे समय से नगर निगम रुड़की की लापरवाही से परेशान हैं। स्थानीय निवासियों ने उपजिलाधिकारी रुड़की को ज्ञापन सौंपकर शिकायत की है कि क्षेत्र में नगर निगम द्वारा लगातार कचरा और कूड़ा डाला जा रहा है।लोगों का कहना है कि कूड़े के ढेर के कारण चारों ओर गंदगी फैली रहती है और बदबू के साथ-साथ मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है। इसका सबसे ज्यादा असर छोटे बच्चों और बुजुर्गों पर हो रहा है। आए दिन लोग बुखार और अन्य बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं।
निवासियों ने बताया कि कई बार नगर निगम को लिखित और मौखिक रूप से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे लोगों में भारी आक्रोश है।लोगों ने उपजिलाधिकारी से मांग की है कि नगर निगम को तत्काल आदेश जारी कर क्षेत्र से कूड़ा हटवाया जाए, ताकि बीमारियों पर नियंत्रण लगाया जा सके और बच्चों को सुरक्षित वातावरण मिल सके।
बिजली के झूलते तार और टूटी सड़क बनी मुसीबत
मदरसे वाली गली में खंभा न होने के कारण लोग बल्ली लगाकर बिजली के तार संभाल रहे हैं। बरसात के दिनों में पानी भरने से करंट लगने का खतरा बना रहता है। वहीं, गली की सड़क कई सालों से टूटी पड़ी है, जिस पर जलभराव होने से राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
नालियां जाम, सफाई तंत्र ठप
इलाके की नालियां कूड़े और घास से भर चुकी हैं। पानी की निकासी न होने से गंदा पानी सड़कों पर भर जाता है, जिससे बदबू और संक्रमण फैल रहा है।
डेंगू और बीमारियों का डर
कूड़े और गंदे पानी से मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। छोटे-छोटे बच्चों वाले परिवार डेंगू और अन्य संक्रामक बीमारियों के खतरे से डरे हुए हैं।
नगर आयुक्त ने दिए कार्रवाई के निर्देश
मामले को लेकर नगर निगम रुड़की के मुख्य नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी ने कहा कि स्थानीय लोगों की शिकायत मिली थी कि कूड़ा डालने के बाद उसे उठाया नहीं जा रहा है। इसे गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिए गए हैं कि एक से दो दिन में कूड़ा उठाकर सालियर डंपिंग ग्राउंड में डाला जाए। उन्होंने आश्वासन दिया कि समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा ताकि बीमारी न फैले और लोगों को कोई परेशानी न हो।
इस मौके पर अंजुम,जावेद ,आबिद,भूरा, सुहैल,मेराज, आकिल, गुलफाम,ज़हीर, बॉबी, मुन्नी आदि मौजूद रहे।