बड़ी खबर- खानपुर विधायक उमेश कुमार ने खोला मदरसे का ताला, ग्रामीणों ने किया ज़ोरदार स्वागत

(ब्योरो-दिलशाद खान।KNEWS18)
खानपुर विधायक उमेश कुमार ने रमजान माह में अभिलेखों की कमी के चलते बंद किए गए मदरसे का ताला अपने हाथों से खोला। इस दौरान ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। कई लोग, जो पहले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से जुड़े हुए थे, अब उनके समर्थन में नजर आए।विधायक उमेश कुमार ने कहा कि जिन मदरसों की मान्यता और कागज़ पूरे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करना राज्य सरकार की बेईमानी है। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार बेलगाम हो चुकी है।इसके साथ ही उमेश कुमार ने एक बार फिर हरिद्वार को अस्थायी राजधानी और गैरसैण को स्थायी राजधानी बनाने की अपनी मांग को दोहराया। उन्होंने कहा कि वे खानपुर और प्रदेश की जनता के हितों और हक की लड़ाई आगे भी लड़ते रहेंगे।