September 13, 2025

हरिद्वार–रुड़की महायोजना 2041 पर आपत्तियां व सुझाव आमंत्रित, 22 सितंबर तक प्रदर्शनी जारी

(ब्योरो- दिलशाद खान)

हरिद्वार, 23 अगस्त 2025।
हरिद्वार–रुड़की क्षेत्र के विकास की नई दिशा तय करने के उद्देश्य से नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग, उत्तराखण्ड के तत्वाधान में हरिद्वार महायोजना-2041 (प्रारूप) और रुड़की महायोजना-2041 (प्रारूप) प्रदर्शित की गई है। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य है कि आमजन, राजकीय/अर्द्ध-राजकीय संस्थान एवं अभिकरण अपनी आपत्तियां और सुझाव समय रहते दर्ज करा सकें। प्रदर्शनी 23 अगस्त 2025 से 22 सितंबर 2025 तक निम्न स्थानों पर आयोजित की जा रही है:

1. हरिद्वार–रुड़की विकास प्राधिकरण कार्यालय, मायापुर (सभागार)

2. नगर निगम, हरिद्वार (निर्माण कक्ष)

3. न्यायालय नगर मजिस्ट्रेट कक्ष, रोशनाबाद, हरिद्वार

4. तहसील हरिद्वार (आपदा प्रबंधन कक्ष)

5. शाखा कार्यालय, हरिद्वार–रुड़की विकास प्राधिकरण, रुड़की (सभागार)

6. नगर निगम, रुड़की (सभागार)

7. तहसील रुड़की (नायब तहसीलदार कोर्ट कक्ष)

आपत्तियां और सुझाव दर्ज करने की प्रक्रिया

महायोजना के प्रारूप का अवलोकन करने के बाद यदि किसी भी संस्था या व्यक्ति को सुझाव अथवा आपत्ति प्रस्तुत करनी है, तो वे प्रदर्शनी स्थल पर मौजूद कार्मिकों को तीन प्रतियों में लिखित रूप से जमा करा सकते हैं।

यह व्यवस्था 22 सितंबर 2025 तक उपलब्ध रहेगी।

विकास की दिशा तय करेगा महायोजना-2041 महायोजना 2041 हरिद्वार और रुड़की के शहरी विकास, आधारभूत संरचना, यातायात, पर्यावरण संरक्षण और जनसुविधाओं के भविष्य को ध्यान में रखकर तैयार की जा रही है। विभागीय अधिकारियों का मानना है कि स्थानीय नागरिकों और संस्थानों के सुझाव इस योजना को अधिक प्रभावी और जनहितकारी बनाएंगे।जनसामान्य से अपील की गई है कि वे प्रदर्शनी का अवलोकन कर अपने सुझाव अवश्य दें, ताकि महायोजना-2041 में हरिद्वार और रुड़की का विकास संतुलित, टिकाऊ और भविष्य उन्मुख हो सके।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!