भगवानपुर व ज्वालापुर में प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई,अवैध निर्माण ढहाए गये

(ब्योरो- दिलशाद खान।KNEWS18)
हरिद्वार, 22 अगस्त 2025।
हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) ने शुक्रवार को भगवानपुर और ज्वालापुर क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध विकास और निर्माण कार्यों को ध्वस्त किया।तहसील भगवानपुर क्षेत्रान्तर्गत बेक्शन कम्पनी के पीछे ग्राम-चौली शाहबुद्दीन में इकराम जाहिद द्वारा लगभग 15 से 16 बीघा भूमि पर किये गये अनधिकृत विकास कार्यों को पुलिस बल की मौजूदगी में प्राधिकरण अभियंताओं ने ध्वस्त कर दिया। इसी प्रकार वाद सं0 यू0सी0एम0एस0/एच0आर0डी0ए0/एल0/0024/2025-26 के अन्तर्गत खुब्बनपुर लावा रोड, सम्राट कॉलोनी से आगे लगभग 2 से 3 बीघा क्षेत्रफल में पंकज द्वारा किए गए अवैध विकास कार्य को भी हटाया गया।इसके अतिरिक्त तहसील हरिद्वार क्षेत्रान्तर्गत पीएसी रोड, ज्वालापुर में अनिल द्वारा किये जा रहे अवैध निर्माण के विरुद्ध वाद सं0 यू0सी0एम0एस0/एच0आर0डी0ए0/सी0/0016/2025-26 योजित है। लगातार आदेशों की अवहेलना और निर्माण कार्य जारी रखने पर प्राधिकरण टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में उक्त निर्माण को सील कर दिया।प्राधिकरण अधिकारियों ने स्पष्ट हिदायत दी कि बिना मानचित्र स्वीकृत कराए कोई भी निर्माण/विकास कार्य नहीं किया जाए।
साथ ही सील तोड़ने या क्षतिग्रस्त करने की स्थिति में कड़ी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।