September 13, 2025

गोलभट्टा में जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने सैकड़ों लोगों को वितरित की राशन किट

(ब्योरो-दिलशाद खान।KNEWS18)

खानपुर विधानसभा के गोलभट्टा कॉलोनी में लंबे समय से चल रही जलभराव की समस्या के बीच जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने रविवार को राहत सामग्री वितरित की। उन्होंने सैकड़ों ज़रूरतमंद परिवारों को राशन किट देकर उनकी मदद की। इस दौरान भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।गोलभट्टा कॉलोनी में पिछले कई महीनों से जलभराव की समस्या बनी हुई है। बारिश के दौरान यहां महिलाओं और बच्चों का घर से बाहर निकलना तक मुश्किल हो जाता है। छोटे बच्चे स्कूल तक नहीं जा पा रहे हैं। कई बार प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन आज तक स्थायी समाधान नहीं हो पाया।स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद किरण चौधरी ने मौके पर पहुंचकर राशन किट बांटी और समस्या का समाधान जल्द कराने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा –
“मैं जनता के साथ हूं, सरकार भी उनके साथ खड़ी है। जलभराव की समस्या का समाधान जल्द कराया जाएगा। इस बाबत दस लोगों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाक़ात करेगा।”उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही तहसील प्रशासन की टीम गोलभट्टा पहुंचेगी और पीड़ित लोगों की हर संभव मदद की जाएगी।इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विकास पाल, भाजपा नेता सुनील टाँक, हैप्पी, अंकुश रमेश चंद, चेतन कुमार समेत बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही। स्थानीय लोगों ने पगड़ी और गमछा पहनाकर किरण चौधरी का जोरदार स्वागत किया।

 गोलभट्टा के लोग अब उम्मीद कर रहे हैं कि जलभराव की समस्या से उन्हें जल्द निजात मिलेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!