September 13, 2025

सिविल लाईन स्थित लिटिल जीनियस नर्सरी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

(ब्योरो दिलशाद खान।KNEWS18)

रुड़की, 15 अगस्त 2025।

देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर के विभिन्न इलाकों में सार्वजनिक ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसको लेकर लोगो मे बेहद उत्साह दिखाई दिया । तिरंगे की शान में लहराते रंगों के बीच पूरे शहर में देशभक्ति का माहौल देखने को मिला। सिविल लाइंस स्थित लिटिल जीनियस नर्सरी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम और देशभक्ति के माहौल के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा राष्ट्रीय गीत गाने से हुई। इसके बाद सभी नन्हें-मुन्नों ने देशभक्ति के गीतों पर नृत्य कर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। कार्यक्रम उपरांत बच्चों को मिष्ठान वितरण भी किया गया। विद्यालय की अध्यापिकाएँ — आशु मेहता, रिठा सचदेवा, तनुजा कनौजिया और शिवांगी ने बच्चों को प्रस्तुतियों के लिए प्रशिक्षित किया। वहीं, विद्यालय की प्रधानाचार्य एच.बी. कौर और कुलजीत सिंह के संरक्षण में एक भव्य रैली का आयोजन किया गया।एच बी कौर ने कहा यह आजादी हमें बहुत संघर्ष और कुर्बानियां देने के बाद प्राप्त हुई है आज हमें संकल्प लेकर उन अमर शहीदों के सपनों को साकार करना होगा,जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए गुलामी की जंजीरों को तोड़ हमें आजादी दिलाई जिसकी वजह से हम आज आज़ादी की खुली हवा में सांस ले रहे है

इस अवसर पर धर्मनिरपेक्षता और भाईचारे का संदेश भी दिया गया। “हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई — आपस में हैं भाई-भाई” के भाव से एकता की मिसाल कायम की। सफेद ड्रेस कोड में पहुँचे बच्चे बेहद आकर्षक लग रहे थे रैली स्कूल परिसर से शताब्दी द्वार तक निकाली गई जिसमें बच्चों ने “जय हिंद” और “भारत माता की जय” के नारों से देशभक्ति का जज़्बा प्रदर्शित किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!