रुड़की-पाइनवुड ग्लोबल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, बच्चों ने पेश किए रंगारंग कार्यक्रम

(ब्यौरा-दिलशाद खान।KNEWS18)
रुड़की, 15 अगस्त 2025।
देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे नगर में ध्वजारोहण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। तिरंगे की शान में लहराते रंगों के बीच चारों ओर देशभक्ति का माहौल देखने को मिला। इसी क्रम में पाइनवुड ग्लोबल हाई स्कूल में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई, जिसका शुभारंभ स्कूल के डायरेक्टर साजिद अली ने किया। इस अवसर पर स्कूल का पूरा स्टाफ व शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही।
ध्वजारोहण के बाद बच्चों ने देशभक्ति पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनसे कार्यक्रम स्थल गूंज उठा। अभिभावकों और शिक्षकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए डायरेक्टर साजिद अली ने कहा कि सच्ची स्वतंत्रता का अर्थ अज्ञानता से मुक्ति है। उन्होंने बच्चों और अभिभावकों से शिक्षा, ईमानदारी, परिश्रम और राष्ट्रीय एकता के माध्यम से देश को गौरवान्वित करने का आह्वान किया।उन्होंने आगे कहा कि यह आज़ादी अनगिनत संघर्षों और शहीदों की कुर्बानियों से मिली है। आज हमें संकल्प लेना चाहिए कि उन अमर शहीदों के सपनों को साकार करेंगे, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराया आज हम उन्हीं की वजह से स्वतंत्र भारत की खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं।