श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का दुर्गा मंदिर परिसर में हुआ भव्य आयोजन
(न्यूज़ ब्योरो-दिलशाद खान।KNEWS18)
रुड़की, 16 अगस्त 2025 — 16 सिविल लाइंस आरडब्ल्यूए द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का भव्य आयोजन दुर्गा मंदिर परिसर में बड़े हर्षोल्लास और धार्मिक श्रद्धा के साथ किया गया। कार्यक्रम के दौरान भजन संध्या, झांकियों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया और वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया।

इस अवसर पर शहर के प्रमुख जनप्रतिनिधि और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। विधायक प्रदीप बत्रा, महापौर अनीता अग्रवाल, पार्षद अक्षय प्रताप और आकाश जैन कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके साथ ही बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद से जुड़े पदाधिकारी — विपिन गुप्ता, पंकज विश्नोई (जिला उपाध्यक्ष), शिवप्रसाद त्यागी (प्रदेश नेता), अमित कुमार (प्रदेश नेता) और राजेन्द्र सैनी (प्रांत सत्संग प्रमुख) ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।कालोनी की ओर से अध्यक्ष शीतल मेहंदीरत्ता, कोषाध्यक्ष अरविंद माथुर, रितु गोस्वामी, अनुराग गुप्ता, सविता तायल, गगन ग्रोवर, निधि शांडिल्य, सुरभि गोयल, भावना गुप्ता, प्रीति, अलका, मालती गुप्ता, श्रवण गोयल सहित कई गणमान्य सदस्य कार्यक्रम में शामिल रहे। पूरे आयोजन के दौरान श्रद्धालु भगवान श्रीकृष्ण के भजनों और झांकियों में खोकर आनंदित हुए। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें आरडब्ल्यूए की ओर से सभी आगंतुकों और श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया गया।यह जन्माष्टमी महोत्सव श्रद्धा, भक्ति और सांस्कृतिक समरसता का प्रतीक बनकर सभी के दिलों में अमिट छाप छोड़ गया।



