टोलप्लाजा पर हाथी ने किया कार पर हमला, बेरिगेट भी गिराया, यात्रियों में मची चीख पुकार

(ब्योरो दिलशाद खान। KNEWS18)
उत्तराखंड: देहरादून के लच्छीवाला टोल प्लाजा पर हाथी की दस्तक से अफरा-तफरी मच गई, हाथी रोड क्रॉस करने का प्रयास करने लगा और हाथी ने वहां पर खड़ी कार पर अटैक कर दिया, जिससे कार में बैठे यात्री घबराहट में चिल्लाने लगे, गनीमत रही गाड़ी चालक ने अपनी कार को आगे दौड़ा दिया।बता दें कि देहरादून के डोईवाला में लच्छीवाला टोल प्लाजा पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक जंगली हाथी ने टोल प्लाजा पर एक कार पर हमला कर दिया, घटना शनिवार शाम करीब 7:15 बजे हुई, जब एक हाथी लच्छीवाला नेचर पार्क से निकलकर हाईवे पर बने टोल प्लाजा पर पहुंच गया, जिसके बाद हाथी ने टोल प्लाजा पर जमकर उत्पाद मचाया, बताया गया है कि हाथी ने टोल प्लाजा के कार्यालय के पास पहुंचकर वीआईपी लेन पर लगे बैरियर को गिरा दिया, तभी एक कार चालक ने जल्दबाजी में अपनी गाड़ी हाथी के सामने से निकालने प्रयास किया लेकिन हाथी ने अपनी सूंड से कार को धक्का देकर रोक दिया, जिससे कार का पिछला शीशा टूट गया, वहीं कार में बैठे लोग घबराहट में चिल्लाने लगे, गनीमत रही कि उसी वक्त कार सवार की सूझबूझ से कर को आगे की और भगा दिया, जिससे हाथी कार को नुकसान नहीं पहुंचा पाया, जिसके बाद हाथी जंगल की ओर चला गया, वहीं वन विभाग के कर्मचारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हाथी को सुरक्षित जंगल में खदेड़ दिया, बहरहाल इस घटना से यात्रियों में दहशत फैली हुई है, लेकिन बड़ा हादसा होने से टल गया।