रुड़की में हेड कांस्टेबल की पुत्री ने कांस्य पदक जीता केंद्रीय विद्यालय नंबर 2 की छात्रा की जीत से परिवार, जिला और स्कूल गदगद

रुड़की। शहर की बेटी ने बेंगलुरु की राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में जीत हासिल कर हरिद्वार जिले का नाम रोशन कर दिया है। खेल प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त करने पर परिवार, स्कूल और शहरवासियों में खुशी की लहर है। विजेता छात्रा ने जीत का श्रेय परिवार और स्कूल को दिया है।
केंद्रीय विद्यालय नंबर 2 में ग्राम चुलसिया धुमाकोट जिला पौड़ी गढ़वाल हाल भंगेड़ी महावतपुर निवासी स्वस्ति ध्यानी कक्षा 10 की छात्रा है। केंद्रीय विद्यालय संगठन (नई दिल्ली) की ओर से 54 केवीएस राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का बेंगलुरु में आयोजन किया गया था। यह प्रतियोगिता 2 अगस्त से 6 अगस्त के बीच हुई थी। जहां स्वस्ति ध्यानी ने ताइक्वांडो अंदर-17 में तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक अपने नाम किया। छात्रा स्वस्ति ध्यानी ने बताया कि माता सरीता ध्यानी ग्रहिणी है। देश के सभी खिलाड़ी उनके आइडल है। उन्हीं से वह सीख लेकर भविष्य में देश का नाम रोशन करना चाहती हैं। छात्रा ने बताया कि वह स्कूल से खेलते हुए पहले हाथी बड़कला में स्वर्ण पदक भी जीत चुकी है। छात्रा के पिता प्रमोद ध्यानी ने बताया कि वह वर्तमान में उत्तरकाशी पुलिस कार्यालय में तैनात है। परिवार शुरू से खेल प्रेमी रहा है। पुत्र देवांश ध्यानी भी क्रिकेट प्रेमी है और रुड़की की एक अकादमी में क्रिकेट का अभ्यास प्राप्त कर रहा है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई-लिखाई के साथ खेलकूद से तन-मन चुस्त दुरुस्त रहता है। युवा पीढ़ी अब खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर बड़े मुकाम हासिल कर देश का नाम रोशन कर रही है। उन्हें आशा है कि जैसे वह उत्तराखंड पुलिस का हिस्सा बनकर प्रदेश की सेवा कर रहे हैं। वैसे ही उनके बच्चे भी खेल में बड़ा मुकाम हासिल कर देश का नाम रोशन करें।