September 13, 2025

नदी का जलस्तर बढ़ने से किसानों के खेतों का हुआ कटाव, फसल भी हुई नष्ट, विधायक और अधिकारियों ने हालतों का लिया जायजा

(ब्योरो – दिलशाद खान) (रिपोर्ट- KNEWS18)

 प्रदेश में हो रही लगातार भारी बारिश के चलते सोलानी नदी पूरे उफान पर है, जिसके चलते खूब्बनपुर गांव के किसानों की नदी किनारे खेतों का कटाव और फसल नदी के तेज बहाव में बह गई है, जिससे किसानों का भारी नुकसान हो गया।

दरअसल बुधवार की सुबह भगवानपुर विधायक ममता राकेश को सूचना मिली कि सोलानी नदी में बढ़े जलस्तर की वजह से किसानों के खेतों की फसल नष्ट हो गई, सूचना मिलते ही विधायक ममता राकेश अधिकारियों को लेकर मौके पर पहुंची, जहांपर उन्होंने हालातों का जायजा लिया और भविष्य के लिए रणनीति तय की, विधायक ममता राकेश ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नदी के उफान में किसानों के खेतों का कटाव ना हो इसके लिए व्यापक व्यवस्था की जाए, उन्होंने कहा कि किसानों की जो फसल नष्ट हुईं हैं उसके मुआवजे को लेकर वह सीएम धामी से अनुरोध करेंगी, उन्होंने कहा कि भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के किसी भी गांव में जलभराव की समस्या के समाधान के वह शासन को पत्र लिखकर उनको समाधान के लिए आग्रह किया जाएगा, हालांकि प्रदेश में हो रही भारी बारिश से हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!