समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव समीर आलम ने उत्तरकाशी आपदा पर जताया दुख, राहत कार्य तेज़ करने की उठाई मांग

(ब्योरो- दिलशाद खान) (रिपोर्ट- KNEWS18)
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बादल फटने से हुई जल त्रासदी को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव समीर आलम ने गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने इस प्राकृतिक आपदा में अचानक अपनी जान गंवाने वाले लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।समीर आलम ने उत्तराखंड सरकार से बचाव और राहत कार्यों में तेजी लाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में सभी राजनीतिक दलों को एकजुट होकर आपदा प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद करनी चाहिए। यह समय राजनीति से ऊपर उठकर मानवता के साथ खड़े होने का है।उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार को उत्तराखंड के उन सभी क्षेत्रों में, जहां आपदा जैसे हालात बने हुए हैं, तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू करने चाहिए। साथ ही, प्रभावित लोगों के लिए भोजन, पानी और रहने की व्यवस्था भी तुरंत की जानी चाहिए।समीर आलम ने कहा, “हम इस मुश्किल समय में अपने उत्तराखंड के लोगों के साथ हैं और समाजवादी पार्टी हर स्तर पर सहायता के लिए तैयार है।”यह बयान ऐसे समय में आया है जब उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में बादल फटने से भारी तबाही हुई है, कई लोगों की जान गई है और दर्जनों अभी भी लापता हैं। राहत कार्य जारी है, लेकिन हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं।