September 13, 2025

गोलीबारी में वांछित आरोपी बालिस्टर गिरफ्तार, अवैध असलहा और कारतूस बरामद

(ब्योरो -दिलशाद खान)

हरिद्वार (झबरेड़ा), 06 अगस्त 2025:
थाना झबरेड़ा क्षेत्र के ग्राम कोटवाल आलमपुर में दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गोलीबारी की घटना में शामिल मुख्य आरोपी बालिस्टर पुत्र जयकरण निवासी कोटवाल आलमपुर, उम्र 42 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कल देर रात लाठरदेवा हून नहर पटरी मार्ग से दबिश देकर पकड़ा गया।दिनांक 02 अगस्त 2025 को थाना झबरेड़ा पर दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए थे।मुकदमा संख्या 254/2025, धारा 109(1), 352 बीएनएस बनाम बालिस्टर आदि मुकदमा संख्या 255/2025, धारा 109(1), 126(2), 190, 191(2), 191(3), 351(2) बीएनएस बनाम वंश आदि घटना के बाद से नामजद आरोपी फरार चल रहे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए।प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई। मुखबिर की सूचना पर 05 अगस्त की रात बालिस्टर को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से गोलीबारी में प्रयुक्त एक अवैध .312 बोर का असलहा/मस्कट और दो खोखा कारतूस बरामद किए गए। आज आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण: नाम: बालिस्टर पुत्र जय करण निवासी: ग्राम कोटवाल आलमपुर, थाना झबरेड़ा, जनपद हरिद्वार, उम्र: 42 वर्ष बरामद सामग्री: अवैध .312 बोर असलहा/मस्कट ,02 खोखा कारतूस।

पुलिस टीम में शामिल अधिकारी: 1. प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह,2. उप निरीक्षक ब्रहमदत्त बिजल्वान,3. उप निरीक्षक नितिन बिष्ट,4. हेड कांस्टेबल रामवीर,5. कांस्टेबल नसीबुद्दीन,6. कांस्टेबल रणवीर

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!