बड़ी खबर- हरिद्वार में Lucent Biotech Pvt. Ltd. पर छापा: 3.25 लाख ट्रामाडोल टैबलेट्स जब्त, प्लांट हेड गिरफ्तार

(ब्योरो-दिलशाद खान) (रिपोर्ट-KNEWS18)
हरिद्वार | दिनांक: 30 जुलाई 2025
वरिष्ठ औषधि निरीक्षक अनीता भारती की सतर्कता एवं नेतृत्व में आज हरिद्वार स्थित Lucent Biotech Pvt. Ltd., पुहाना रूड़की, नलहेड़ा अनंतपुर पर बड़ी कार्रवाई की गई। नशीली दवाओं के खिलाफ की जा रही इस मुहिम में छापेमारी के दौरान लगभग 325 किलोग्राम ट्रामाडोल (करीब 3.25 लाख टैबलेट्स) जब्त की गईं, जिन्हें निर्माण के बाद पंजाब भेजा जाना था। इतना ही नही लूसेंट बायोटेक से 325 किलोग्राम ट्रामाडोल API बरामद हुआ है जिससे 30 लाख टैबलेट्स बन सकती थीं इस मामला में पहले ही अमृतसर कमिश्नरेट थाना ए डिवीजन में मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह कार्रवाई पंजाब में पहले जब्त की गई 70,000 ट्रामाडोल टैबलेट्स से मिले सुराग के आधार पर की गई। फार्मास्युटिकल्स, मेरठ के नाम पर बनाई जा रही थी, लेकिन जांच में यह कंपनी अस्तित्वहीन पाई गई। फर्म द्वारा पूर्व में रिकॉल लाइफसाइंसेज़, रुड़की के साथ एक एग्रीमेंट भी प्रस्तुत किया गया, जिसका उपयोग दवाओं की वैध आपूर्ति दिखाने के लिए किया जा रहा था। कार्रवाई के दौरान लूसेंट बायोटेक के प्लांट हेड हरीकिशोर को दस्तावेज़ों की अनुपलब्धता व गंभीर अनियमितताओं के चलते गिरफ्तार कर लिया गया। उनके विरुद्ध NDPS अधिनियम की धाराओं के तहत विधिक कार्रवाई की जा रही है।पूछताछ में सामने आया कि इस नशीली खेप का ऑर्डर विक्रम सैनी और आर्यन पंत द्वारा दिया गया था। आर्यन पंत इस समय फरार है, जबकि विक्रम सैनी से पूछताछ जारी है।इस संयुक्त छापेमारी में पंजाब पुलिस, ड्रग्स कंट्रोल विभाग पंजाब, और हरिद्वार औषधि विभाग की टीम सम्मिलित रही। GMP (गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिस) मानकों की अनदेखी के चलते लूसेंट बायोटेक का नशीली दवाओं का उत्पादन तत्काल प्रभाव से बंद करवा दिया गया है और सभी पूर्व स्वीकृत अनुमोदन निरस्त करने की संस्तुति की गई है।इस कार्रवाई ने न केवल एक बड़ी नशीली दवा तस्करी की साजिश को विफल किया, बल्कि आने वाले समय में इस प्रकार की अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए एक मिसाल भी पेश की है।